Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने किया महाराष्ट्र की तरह राज्य में जल्द सत्ता परिवर्तन का दावा

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने किया महाराष्ट्र की तरह राज्य में जल्द सत्ता परिवर्तन का दावा

Share this:

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने राज्य में जल्द सत्ता परिवर्तन का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की तरह तमिलनाडु में भी सत्ता में परिवर्तन हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु में भी महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे जैसा एक बड़ा नेता उभरेगा, जो सब कुछ बदल कर रख देगा।

दोनों राज्यों की राजनीतिक परिस्थितियां एक जैसी

अन्नामलाई ने महाराष्ट्र व तमिलनाडु की राजनीतिक परिस्थितियों की तुलना करते हुए कहा कि स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करणानिधि के बेटे एमके मुत्थु की फिल्मी सफर एक जैसी रही है। दोनों शख्स सिनेमा में काम करना चाहते थे, लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि इसी तरह बाल ठाकरे के दूसरे पुत्र जयदेव और करणानिधि के दूसरे पुत्र परिवार से दूर हैं। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक रैली में कहा कि बाल ठाकरे के तीसरे बेटे उद्धव को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला और इसी तरह एमके स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। उद्धव के बेटे आदित्य की राजनीति में खासी दिलचस्पी है और स्टालिन के बेटे उदयनिधि को भी राजनीति रास आती है। दोनों अपनी पार्टी की यूथ विंग के नेता हैं। उन्होंने जोर देकर दोहराया कि तमिलनाडु मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है। यहां भी एक नया एकनाथ शिंदे सामने आएगा।’ अन्नामलाई ने कहा कि ढाई साल पहले महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने सत्ता के लिए हाथ मिलाया था, जैसे द्रमुक ने यहां कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन किया है। 

द्रमुक ने खारिज किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान 

द्रमुक ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई के बयान को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में विद्रोह की कोई आशंका नहीं है। द्रमुक के वरिष्ठ नेता आरएस भारती ने बुधवार को कहा, ‘वह काफी दिनों से बेमतलब की बातें कर रहे हैं। जहां तक मेरी बात है, मैं उन्हें बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रहा हूं।’ पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक ने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। 

Share this: