Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तत्काल टिकट की बुकिंग अब मिनटों में, बस IRCTC के इस फीचर का करें इस्तेमाल

तत्काल टिकट की बुकिंग अब मिनटों में, बस IRCTC के इस फीचर का करें इस्तेमाल

Share this:

Indian Railway News : यात्रा तय हो पर ट्रेन टिकट कन्फर्म न हो तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। कई बार तो टिकट के कंफर्मेशन को लेकर लोग महीनों की प्रतीक्षा करते हैं। बात नहीं बनी तो तत्काल के लिए हाथ-पांव मारते है, परंतु किस्मत साथ न दे तो यहां भी निराशा ही हाथ लगती है और महीनों की तैयारियां धरी रह जाती है। सारा प्लान कैंसिल करना पड़ जाता है।लेकिन अब आप आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट और ई-वॉलेट फीचर का इस्तेमाल करके आप फटाफट ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें टिकट और कर आएं सैर दुनिया की

IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर में आप पहले से ही पैसेंजर के नाम, उम्र, लिंग आदि को एड करके टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुक करते समय आप बुक नाव के बटन पर क्लिक करें, फिर मास्टर लिस्ट से पैसेंजर को एड करें। इससे आपको समय की बचत होगी। टिकट बुक करते समय पहले आप ई-बॉलेट में पैसों को एड कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके काफी समय की बचत होगी और ट्रेन टिकट बुक होने की संभावना काफी हद तकर बढ़ जाएगी।

तत्काल टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर की जानकारिया

Passenger name………
Age……….
Gender……..
Journey Date…/…/…
Tatkal Ticket Booking Time10:00 TO 11:00 AM

Share this: