Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जैसे ही विमान ने भरी उड़ान, इंजन में आ गई तकनीकी खराबी, डेढ़ सौ यात्री…

जैसे ही विमान ने भरी उड़ान, इंजन में आ गई तकनीकी खराबी, डेढ़ सौ यात्री…

Share this:

National News Update, Assam, Guwahati, Dibrugarh, IndiGo Flight, Technical Problem, Emergency Landing :  रविवार को असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में अचानक खराबी आ गई। फ्लाइट ने गुवाहाटी के एयरपोर्ट से टेकऑफ ही किया था कि विमान के पायलट को इंजन में खराबी का पता चला, जिसके कुछ मिनट के बाद ही  वापस गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। इसी विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और भाजपा के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे।

15-20 मिनट तक हवा में रही फ्लाइट 

 केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि वे और बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन और तेराश गोवाला के साथ इंडिगो की फ्लाइट में थे। गुवाहाटी के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर डायवर्ट किए जाने से पहले फ्लाइट 15 से 20 मिनट तक हवा में रही। इसके बाद विमान के पायलट ने विमान के इंजन में खराबी की बात बताई और पायलट ने इसे वापस हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करा दिया।

20 मिनट के भीतर वापस लौटा विमान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट संख्या 6E2652 ने सुबह करीब 8.40 बजे गुवाहाटी से उड़ान भरी और करीब 20 मिनट के भीतर वापस एयरपोर्ट लौट आई। विमान के वापस लौटने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। गुवाहाटी में उतरने के तुरंत बाद विमान के सभी यात्रियों को उतार दिया गया और विमान को निरीक्षण के लिए भेज दिया गया। 

Share this: