New Delhi news, national news, technology news, hidden camera, privacy : बाजार में अगर प्राइवेसी को डिटेक्ट करने के लिए हिडेन कैमरे बने हैं, तो यह मत समझिए कि इसकी कोई काट नहीं है। आप किसी होटल अथवा अनजान जगह पर रहने के दौरान ऐसे हिडेन कैमरे की पहचान तुरंत कर सकते हैं। उसे सर्च कर सकते हैं। हां, इसके लिए आपके पास एक स्पेशल डिवाइस होना जरूरी है। आज हम इस डिवाइस के बारे में ही आपको बताते हैं। ऐसे डिवाइस को स्पाई कैमरा डिटेक्टर कहा जाता है, जिन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस साइज में बहुत छोटा होता है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
आसानी से पता कर पाएंगे स्पाई कैमरा
अगर कहीं होटल में ठहरने के लिए जा रहे हैं तो आप स्पाई कैमरा डिटेक्टर को अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इस डिवाइस की मदद से आप चुटकियों में ही रूम में छिपे हुए कैमरा के बारे में पता कर पाएंगे। इस कैमरा डिटेक्टर के छिपे हुए कैमरा के बारे में पता करने के लिए आपको 15 से 20 मिनट खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन, सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह करना इतना भी मुश्किल नहीं है।
ऐसे टिप्स पर जरूर दें ध्यान
हिडेन कैमरा को खोजने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।
सबसे पहले उन जगहों के बारे में पता करें, जहां हिडेन कैमरा लगा हुआ हो सकता है। होटल्स वगैरह में टेडी बीयर या फ्लावर वास, फायर अलार्म में कैमरा लगे होने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए आपको डिवाइस की मदद से हिडेन कैमरा को चेक करना चाहिए।
इसके अलावा कुछ और चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए। जैसे कई बार स्विच, बोर्ड लाइट्स, फैन, एयरकंडीशनर, बेड के ऊपर नीचे या टीवी के आसपास भी कैमरा लगा हुआ हो सकता है। आपको बाथरूम में शावर, वाटर टैप, वॉशबेसिन, टॉयलेट पॉट को भी सही तरीके से चेक कर लेना चाहिए
अगर आपको कहीं और कैमरा होने का शक होता है तो आपको उन्हें भी चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी निजता के साथ खिलवाड कर सकती है।
कहां से खरीदें स्पाई कैमरा डिटेक्टर
स्पाई कैमरा डिटेक्टर अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदे जा सकते हैं। DEVIL Will Cry Dwc एक स्पाई कैमरा डिटेक्टर है जो अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद है। इसकी कीमत 3,349 रुपये है। इसके अलावा कई और डिटेक्टर डिवाइस हैं जो आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएंगे।