National news, National update, New Delhi news, new Delhi news : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आनेवाले दिनों में देश की आंतरिक सुरक्षा सम्भालने में टेक्नोलॉजी का एक अहम रोल होनेवाला है। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने ‘पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन’ की स्थापना की। इसका उद्देश्य देश की पुलिस सेवाओं को टेक्नोलॉजी की दृष्टि से विश्व में सबसे सुसज्जित बनाना, पुलिसिंग में और देश की आंतरिक सुरक्षा सम्भालने में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाना और पुलिस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपराधियों से हमेशा दो कदम आगे रहे, ऐसी व्यवस्था करनी है।
पासिंग आउट परेड का किया निरीक्षण
शाह ने हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के निरीक्षण के बाद 75वें बैच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यहां से दीक्षित हो रहा 75 आरआर बैच का बहुत महत्त्व है, क्योंकि जब देश आजादी की शताब्दी मनायेगा तब आप लोग पुलिस व्यवस्था में 25 वर्ष की सेवा के बाद नेतृत्व कर रहे होंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके हाथों में होगी। आप इस मौके को अपने परिश्रम, निष्ठा, बलिदान और देश के प्रति समर्पण से इसे और ऐतिहासिक बनायें।
175 प्रशिक्षु अधिकारियों में 34 महिला
शाह ने कहा कि 75 आरआर बैच में 175 प्रशिक्षु अधिकारियों में 34 महिला अधिकारी हैं, जो अब तक सबसे बड़ा महिला भागीदारी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनायी है। अब हमें इससे आगे बढ़ कर जीरो टॉलरेंस स्ट्रेटेजी और जीरो टॉलरेंस एक्शन की ओर जाना है। अब समय है हमें रिएक्शन, रेस्पांस पुलिसिंग से आगे बढ़ कर प्रिवेंटिव पुलिसिंग, प्रेडिक्टिव पुलिसिंग और प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की तरफ जाना होगा।