Telangana (तेलंगाना) के हैदराबाद से 23 मार्च की सुबह अत्यंत दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के एक लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आकर 11 लोग जिंदा जल कर मर गए। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। आग की लपटें इतनी भयंकर हैं कि इस घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल रहा। आग किस वजह से लगी, अभी तक इसका स्पष्ट पता नहीं चल सका है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे की सूचना सुबह 9:00 बजे पोस्ट की है।
शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग लगने का कारण
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा हैदराबाद के भोईगुड़ा में हुआ है। लकड़ी के कबाड़ की दुकान में आग लगने की बात कही जा रही है इसकी चपेट में आए 12 लोगों में केवल एक व्यक्ति के जिंदा रहने की बात भी कही जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही आग बुझाने के लिए डीआरएफ मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण शॉक सर्किट हो सकता है। गांधी नगर के एसएचओं ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।