Hyderabad news, Telangana news : तीसरी तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र शनिवार को शुरू हुआ। एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवायी। हालांकि, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक नियमित स्पीकर के कार्यभार सम्भालने के बाद शपथ लेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उसके बाद उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने शपथ ली। इसके बाद विधायकों ने शपथ ली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सर्जरी के चलते शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। उन्होंने शपथ लेने के लिए विधानसभा सचिव से एक दिन का समय और मांगा।
भाजपा विधायक विधानसभा की बैठक से दूर रहे
उधर, भाजपा विधायक विधानसभा की बैठक से दूर रहे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ विधायकों की जगह अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। भाजपा विधायकों ने शनिवार को प्रोटेम स्पीकर की मौजूदगी में शपथ नहीं ली। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी का कहना है कि भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक नियमित स्पीकर के कार्यभार सम्भालने के बाद शपथ लेंगे। विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद तेलंगाना विधानसभा की बैठक 14 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। 14 दिसम्बर को विधानसभा बहाली के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा। अगले दिन राज्यपाल तमिलिसाई दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जायेगा और उस पर बहस होगी।