Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Telangana : मुख्यमंत्री ने राज्य में 80,039 पदों पर तत्काल भर्ती शुरू करने की घोषणा की, अभ्यर्थियों की आयुसीमा भी बढ़ाई

Telangana : मुख्यमंत्री ने राज्य में 80,039 पदों पर तत्काल भर्ती शुरू करने की घोषणा की, अभ्यर्थियों की आयुसीमा भी बढ़ाई

Share this:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने राज्य के बेरोजगार युवकों के हित में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में 80,039 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने, और अभ्यर्थियों की आयुसीमा बढ़ाने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के 11,103 अनुबंध कर्मियों की सेवा को भी नियमित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री केसीआर विधानसभा में राज्य में 80,039 रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी विभागों में भर्ती के लिए अधिसूचना तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।

95 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को

विधानसभा में मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि सरकारी नौकरियां शाखावार अधिसूचित की जाएगी। इसमें अटेंडर से लेकर राजस्व विभाग के अफसर तक की 95 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्यभर में राज्य सरकार के 11,103 अनुबंध कर्मियों की सेवा को भी नियमित करेगी और राज्य में अब कोई अनुबंध नियुक्ति व्यवस्था नहीं होगी।

सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 44 वर्ष

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुसार तेलंगाना राज्यभर पुलिस में 18,334, शिक्षा में 13,086, उच्च शिक्षा में 7,878, राजस्व में 3,560, चिकित्सा स्वास्थ्य में 12,755, बीसी कल्याण में 4,311, सिंचाई में 2,692, एससी कल्याण में 2,879 और आदिवासी कल्याण में 2,399 रिक्तियां हैं। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी बढ़ाने का एलान किया है। केसीआर ने कहा कि सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 44 वर्ष और एससी, एसटी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 49 वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 54 वर्ष की जाएगी। राव ने कहा कि इन 80,039 रिक्त पदों को भरने पर सरकारी खजाने पर सात हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ने पुलिस जैसी वर्दीधारी सेवाओं के लिए भर्ती के अलावा अन्य सभी सीधी भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा 10 वर्ष बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Share this: