Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Telangana election : बीआरएस शासनकाल में 8 हजार किसानों ने की आत्महत्या : राहुल गांधी

Telangana election : बीआरएस शासनकाल में 8 हजार किसानों ने की आत्महत्या : राहुल गांधी

Share this:

Telangana news, Telangana assembly election, Congress leader, Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के अंडोल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ‘विजयभेरी सभा’ में राज्य की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ वर्षों में बीआरएस शासनकाल में तेलंगाना में आठ हजार किसानों ने आत्महत्याएं कीं। राहुल ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन, रेत, खदानें, शराब ; सभी राव परिवार के हाथों में हैं। परीक्षा के पेपर लीक होने से कई युवाओं को नुकसान हुआ है। कालेश्वरम परियोजना में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था। क्या केसीआर हमें बतायेंगे कि उनकी सरकार ने अब तक क्या किया है ? 

पहली कैबिनेट बैठक में छह गारंटियों पर हस्ताक्षर होंगे

राहुल ने आश्वासन दिया कि उनके पार्टी की सरकार बनते ही छह गारंटी लागू करेंगे और जनता का शासन दिखायेंगे। पहली कैबिनेट बैठक में छह गारंटियों पर हस्ताक्षर होंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र की भाजपा-नीत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज कराये हैं। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गयी थी और यहां तक कि सरकारी आवास से भी बाहर भेज दिया गया था, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात है कि भ्रष्ट केसीआर के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि बीआरएस और भाजपा के बीच दोस्ती कितनी गहरी है।

Share this: