Telangana (तेलंगाना) के वारंगल से एक चौंकाने वाली दुखद खबर सामने आई है। यहां महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (MGMH) के आईसीयू में एक भर्ती मरीज के साथ चूहों ने ऐसा किया कि इसकी कल्पना करना बहुत मुश्किल है। अस्पताल में भर्ती मरीज के हाथ और पैर को चूहों ने बुरी तरह से काट लिया। समय पर डॉक्टरों और नर्सों का ध्यान भी इस ओर नहीं गया। इस लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है।
26 मार्च को भर्ती हुआ था मरीज
अस्पताल के रेस्पिरेटरी इंटरमीडिएट केयर यूनिट (आरआईसीयू) में इलाज करा रहे मरीज को चूहों ने काटा है। 38 साल के मरीज श्रीनिवास फेफड़े और लीवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें 26 मार्च को आरआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।
घटना सामने आने के बाद सरकार ने अस्पताल अधीक्षक बी श्रीनिवास राव का तबादला कर दिया है।