होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राजधानी दिल्ली में पारा 45 के पार होने के आसार, आने वाले पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं

hot weather

Share this:

Weather News and Analysis,  Weather News and Analysis, weather report, National weather update,  Weather News and Analysis, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू से लेकर गम्भीर लू चलने की सम्भावना है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की सम्भावना है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ का तापमान 47 डिग्री के पार चला गया था। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए अगले दो दिनों तक नारंगी चेतावनी जारी की है। इसके साथ दिल्ली वासियों को अगले पांच दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की सम्भावना है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।

एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि गर्मी से बचाव के उपाय के साथ लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि, 40 डिग्री से अधिक तापमान में शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। इससे अंगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सलाह दी कि हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए तेज धूप में जाने से परहेज के साथ खूब पानी का सेवन करना चाहिए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates