National News Update, Punjab, Amritsar, Golden temple, NIA : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक हैरिटेज मार्ग पर 32 घंटों में दो ब्लास्ट के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने जांच शुरू कर दी है। देर रात NIA की टीम के बाद मंगलवार की सुबह NSG की टीम भी हैरिटेज मार्ग पहुंची। दोनों टीमों ने घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट किया और पूरे एरिया का मुआयना भी किया।
कारणों तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस
हैरिटेज मार्ग पर हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस अभी तक कारणों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस इस मामले को आतंकी हमले, शरारत या पर्सनल कारण तीनों तथ्यों को ध्यान में रख जांच कर रही है। NIA और NSG की एंट्री से आतंकी मॉड्यूल के होने की संभावना अधिक बढ़ गई है। हालांकि NIA और NSG की टीम ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया है।
हर एंगल से अलर्ट दिख रही अमृतसर पुलिस
सोमवार को ब्लास्ट के बाद DGP गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बम को छत से लटकाया गया था, जो नीचे गिरते ही फट गया। इसके बाद अमृतसर पुलिस अलर्ट पर है। DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल अमृतसर पुलिस की टीम के साथ हैरिटेज मार्ग पर रहे।