Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Jammu Kashmir news, Jammu Kashmir update, nia raid, 8 place : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ एनआईए की कश्मीर में सात और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी आज जारी है। यह छापेमारी आतंकियों को धन मुहैया (टेरर फंडिंग) कराने के मामले से जुड़ा हुआ है। एनआईए की टीमें शोपियां और बारामूला समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। मामले से जुड़े संदिग्धों के निवास स्थानों तथा अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
आतंकवाद मामले में की जा रही छापेमारी
यह छापेमारी केन्द्रीय एजेंसी द्वारा कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में की जा रही है। एनआईए जम्मू शाखा की टीम के जरिए 27 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 साल के जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने 29 नवम्बर को इनपुट शेयर किया था। पिछले साल 30 जुलाई में एनआईए के जरिए दर्ज किये गये एक मामले में गिरफ्तार किये जानेवाले 08 आरोपितों में से आठवा आरोपी जाकिर था। गौरतलब है कि पहले गिरफ्तार किये गये 07 आरोपितों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी। कश्मीर घाटी और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है।