National News, Bengaluru, Terrorist Arrest : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम आरिफ है। वह बेंगलुरु में ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था। आरिफ पिछले दो साल से आतंकी संगठन अल-कायदा के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि वह ISIS में शामिल होना चाहता था और अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में था। NIA के मुताबिक, आरिफ कट्टरपंथी है। हालांकि, अभी तक किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है।
मुंबई और बेंगलुरु में NIA ने की छापेमारी
मामले में शनिवार को NIA ने मुंबई के पालघर थाने और बेंगलुरु के थानीसंद्रा में कुछ जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली। इसमें वैश्विक आतंकी संगठन ISIS और अल-कायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ डिजिटल डिवाइस और कागजों को NIA ने सीज कर दिया।
पिछले माह भी 6 जगहों पर की थी छापेमारी
पिछले महीने भी NIA ने कर्नाटक में 6 जगहों पर तलाशी ली थी। इसमें इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर साजिश करने के लिए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान वरमबल्ली के रेशान थजुद्दीन शेख, शिवमोग्गा के ब्रह्मवर के उडुपी और हुजैर फरहान बेग के रूप में हुई थी। मामले की जांच से पता चला कि एक माज मुनीर ने अपने करीबी सहयोगी और कॉलेज के साथी रेशान थजुद्दीन को कट्टरपंथी बना दिया था। दोनों आरोपी व्यक्तियों ने क्रिप्टो-वॉलेट के माध्यम से अपने ISIS हैंडलर से फंड ले रहे थे।