Foreign News, Israel, Terrorist Attack: इजराइल की राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार की देर रात आतंकी हमला हो गया। सड़क पर एक कार ड्राइवर ने पहले फायरिंग की और उसके बाद शुरू कर दिया लोगों को कुचलना। इस हादसे में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, कार के ड्राइवर ने फायरिंग भी की। इजराइल में 12 घंटे में होने वाली ये दूसरी घटना थी। इसके पहले शुक्रवार दोपहर वेस्ट बैंक में गोलीबारी हुई थी। इसमें दो ब्रिटिश महिलाओं की मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, कॉफमैन स्ट्रीट में कार ने लोगों को टक्कर मारी। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को रौंदते हुए गुजर गई। कुछ दूर जाने के बाद कार पलट गई। इसी बीच गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पलटी हुई कार से एक शख्स बाहर आता है, जिस पर पुलिस फायर करती है।