New Delhi news : पिछले एक महीने में जम्मू कश्मीर की धरती पर आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ी हैं। पिछले 48 घंटे में चार आतंकी वारदात। ऐसा कहा जा रहा है कि कश्मीरी आतंकी बुरहान बानी की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के आतंकियों ने कठुआ जिले के मछेड़ी क्षेत्र में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने पहाड़ी से आर्मी ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंके फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस हमले में जेसीओ समेत पांच ने दम तोड़ दिया। जम्मू कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसका इलाज भारत के पक्के दोस्त इजरायल ने अपने तरीके सेज्ञबताया है।
गुफाओं का जाल
इजरायल ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि आतंकियों से कैसे निपटा जाता है। कश्मीर में अगर इजरायल का मॉडल आ गया तो आतंकियों के होश फाख्ता हो जाएंगे। कश्मीर में बैठे आतंकी जब हमास की नकल कर रहे हैं तो भारतीय सेना को भी इजरायल वाला मॉडल अपनाना होगा। इजरायली सेना को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान गुफाओं का जाल नजर आया था। इजरायल की सेना ने कुछ ही सेकेंड में इन टनल्स को तबाह कर दिया। इसमेंक्ष150 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक की इन गुफाओं से भारी मात्रा में हथियार और खुफिया डाक्यूमेंट्स मिले हैं।