पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी रही अर्पिता मुखर्जी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी सार्वजनिक मंच से उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब प्रशंसा की थी। यह वही अर्पिता मुखर्जी हैं, जिनके यहां से एक दिन पहले ईडी ने छापेमारी कर 20 करोड़ नकद बरामद किए हैं। उनके घर से विदेशी मुद्रा दो दर्जन मोबाइल और कई बेशकीमती चीजें बरामद हुई है। और पिता मुखर्जी का नाम पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ गया है।
अर्पिता के अच्छे काम अब उजागर हुए
यह मामला खुलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अर्पिता मुखर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच पर बैठी हुई हैं, पास में पार्थ चटर्जी बैठे हैं और संबोधन करते हुए ममता अर्पिता की जम कर सराहना कर रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है कि बहुत लंबे समय की बात नहीं है। ममता जिस अर्पिता के अच्छे कार्यों की सराहना कर रही थीं, अब वह लोगों के सामने आ गया है।
तृणमूल कांग्रेस ने वीडियो को फर्जी बताया
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रथिंद्र नाथ बोस ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर डाला है। उन्होंने लिखा है कि वाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। आपकी पसंदीदा अर्पिता बहुत अच्छा काम कर रही थीं। 20 करोड़ रुपए नगदी, 20 मोबाइल, सोना और पता नहीं क्या-क्या। तृणमूल कांग्रेस इस वीडियो को फर्जी बता सकती है, लेकिन उन्हीं के आधिकारिक यूट्यूब पर से लिया गया है।