होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केन्द्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 30 जून तक बढ़ाया

4c30784d 5ac8 4988 a455 57e04ea7f263

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का मौजूदा कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया है। जनरल पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल पांडे ने 30 अप्रैल, 2022 को भारतीय सेना की बागडोर संभाली थी। उन्हें दिसम्बर, 1982 में कोर आफ इंजीनियर्स (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन मिला था। सीओएएस का पद सम्भालने से पहले वे वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ के पद पर थे। उन्हें 31 मई को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज उनकी सेवा में एक महीने के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार उनकी सामान्य सेवानिवृत्ति से एक महीने आगे यानी 30 जून तक रहेगा। यह विस्तार सेना नियम 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत दिया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates