Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विपक्षी दलों की वोटबैंक की राजनीति से देश का हुआ बहुत नुकसान : नरेन्द्र मोदी

विपक्षी दलों की वोटबैंक की राजनीति से देश का हुआ बहुत नुकसान : नरेन्द्र मोदी

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की वोट बैंक की राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है।

सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के समापन से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे। मोदी ने होशियारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिता सोम प्रकाश और आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी सुभाष शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले दो कार्यकाल के दौरान दमदार सरकार ने जहां सर्जिकल स्ट्राईक की वहीं भारत को आत्मनिर्भर व समृद्ध भी बनाया। उन्होंने कहा कि छह चरणों के मतदान से आ रहे रुझान में यह साफ हो चुका है कि भाजपा बहुमत हासिल कर चुकी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनते ही क्या प्रमुखता होगी। अगले 125 दिनों का क्या रोड मैप होगा। पहले 25 दिन युवाओं के लिए केन्द्रित होंगे। अगले पांच साल में सरकार कौन-कौन से बड़े फैसले लेगी। यह सब तय हो चुका है। चुनाव परिणाम से पहले भी भाजपा पांच साल का रोड मैप और 25 साल का विजन तैयार कर चुकी है। उन्होंने तीसरे कार्यकाल के दौरा पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का एलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विरासत भी और विकास भी के मंत्र पर काम कर रही है। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन की वोट बैंक वाली राजनीति के कारण देश का नुकसान हुआ है।

कांग्रेस ने वोटबैंक के कारण राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और अब सीएए का विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा दिये गये संविधान बचाओ के नारे को ढोंग बताते हुए कहा कि वर्ष 1984 में हुए दंगों के दौरान सिखों के गले में टायर डाल कर जब उन्हें जिन्दा जलाया जा रहा था, तो उस समय कांग्रेस का संविधान कहां गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी दल दलितों व पिछड़ों का आरक्षण छीन कर मुस्लिमों को देने का प्रयास कर रहे हैं।

पंजाब और दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब में चुनाव से पहले नशा खत्म करने को लेकर कई तरह के वादे किये गये थे। पंजाब को नशे के नाम पर पूरे देश में बदनाम कर दिया गया। सत्ता में आने के बाद आप वालों ने नशे को ही अपनी मुख्य कमाई का साधन बना लिया है।

मोदी ने कहा कि आज पंजाब में ड्रग्स माफिया, खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। ड्रग्स व खनन के बाद अब आप वाले दिल्ली से लेकर पंजाब तक नारी उत्पीड़न में भी नम्बर-1 बनते जा रहे हैं। इनके कारनामों को पूरी दुनिया देख रही है। आम आदमी पार्टी की नीति एवं नारे सब फर्जी हैं और इनकी नीयत में खोट है।

नरेन्द्र मोदी ने काशीवासियों से मांगा आशीर्वाद, कहा

आपका एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ायेगा

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर काशीवासियों से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा, ‘एक जून को मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ायेगा, नयी ऊर्जा देगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नयी ऊंचाई देने का अवसर है, यह तभी हो पायेगा, जब काशी के लोग 01 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ायेगा, मुझे नयी ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान, फिर जलपान।’

मोदी ने कहा कि काशी पिछले 10 वर्ष में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गयी है। सांसद खेल प्रतियोगिता में मैंने आप लोगों का उत्साह देखा है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है। लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही सम्भव है।

Share this: