नेक नीयत व नीतियों के कारण तीसरी बार भी बनेगी राजग सरकार, इंडी गठबंधन वाले कोई भी हद कर सकते हैं पार, ये एससी-एसटी-ओबीसी का छीनना चाहते हैं आरक्षण
Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में रविवार को एक चुनावी रैली में कहा कि नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा के कारण देश में लगातार तीसरी बार भाजपा-नीत राजग की सरकार बनेगी।
मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र से राजग उम्मीदवार एवं अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के समर्थन में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं। अब इनके निशाने पर हमारे देश का पवित्र संविधान भी है। ये पिछड़े आदिवासियों का हक छीनना चाहते हैं। हमारा संविधान कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता। ये एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। तब सपा ने कहा था जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जायेगा। सपा ने कहा था, वह इसके लिए संविधान में संशोधन से भी पीछे नहीं हटेगी। सपा ने कहा था कि पुलिस और पीएसी में भी 15 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए किस तरह एससी-एसटी-ओबीसी का हक छीनने पर तुले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है। ये लोग घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और सपा का छत्तीस का आंकड़ा है। सपा सरकार में जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इससे आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या जमीन, कब छिन जाये, कोई नहीं जानता था। सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था। सपा सरकार में जनता थर-थर कांपती थी, अब माफिया थर-थर कांप रहा है।
जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन केंद्रीय राज्यमंत्री एवं प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने किया।
परिवार का कुनबा बचाने के लिए चुनाव लड़ रही सपा
गोरखपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देवरिया और बांसगांव लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त जनसभा में सपा पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा अपने परिवार का कुनबा बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है। इन्हें केवल परिवार की ही चिन्ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी जमात वालों ने वोटबैंक के लिए राम मंदिर को ठुकरा दिया। सपा वाले राम मंदिर को अपवित्र कहते हैं। इसलिए राम को गाली देनेवालों को एक भी सीट पूर्वांचल में नहीं मिलनी चाहिए।
मोदी ने बांसगांव में आयोजिन जनसभा में कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिये हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वह मैदान से बाहर जाकर गिरता है। इंडी जमात कह रही है, हम आयेंगे, तो जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लगायेंगे, ये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देनेवाले कानून सीएए को रद्द करेंगे। यही तो भारत विरोधी ताकतें भी चाहती हैं, फिर इंडी वाले यही क्यों चाहते हैं?
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाये। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे। पिछली सरकारों के शासन में यहां किसानों का बहुत नुकसान हुआ, अधिकांश चीनी मिलें बंद हो गयींं, किसानों ने गन्ने की खेती करना बंद कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व सपा का तुष्टीकरण घातक है। कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग 04 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं। पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है। सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं। यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं।
इंडी गठबंधन की साजिश से करने आया हूं सतर्क
घोसी : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा में रविवार को सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाये रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया है। इंडी गठबंधन के लोग, जिन्होंने आपके घरों में आग लगायी, आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में अब पैर नहीं रखने देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण का जिक्र कर कहा, ‘आज मैं इंडी गठबंधन की साजिश से आपको सतर्क करने आया हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के घोसी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव पर दुनिया की नजर है। भारत जितनी मजबूत सरकार बनायेगा, जितना दमदार प्रधानमंत्री बनायेगा, उसकी गूंज दुनिया में होगी। उन्होंने मंगल पांडेय, महाराजा सुहेलदेव और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी, लाचारी का क्षेत्र बना दिया था लेकिन दस साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को इंडी गठबंधन की साजिश से सतर्क करने आया हूं। ये सभी जातियों को लड़ाना चाहते हैं। ब्राह्मण, यादव, कुशवाहा, राजभर, मौर्य, मल्लाह समेत अन्य जातियों को लड़ाना चाहते हैं। आज सपा-कांग्रेस इंडी वाले की वोट बैंक की राजनीति इस हद तक नीचे गिर गयी है। ये बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियों, चार जून को तो बड़ा मंगल है। बुढ़वा मंगल है। चार जून को ही विकसित भारत के लिए मंगल होना है। इसलिए आपको याद रखना है कि घोषी में एनडीए को जिताना है। यहां पर मोदी के हाथ में छड़ी है। छड़ी वाली ही बटन दबानी है। बलिया और सलेमपुर में कमल है। सबको याद रखना है कि घोषी में छड़ी, बलिया और सलेमपुर में कमल के फूल वाली बटन दबानी है।