Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश की पहली महिला कमांडो बटालियन हो रही तैयार,अब बेटियों के हाथ में होगा एके-47 

देश की पहली महिला कमांडो बटालियन हो रही तैयार,अब बेटियों के हाथ में होगा एके-47 

Share this:

National news, National update , Uttar Pradesh news : देश की बेटियां भी अब हाथों में एके-47 लेकर आतंकियों को दबोचती नजर आयेंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देश की सुरक्षा और आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए देश की पहली महिला कमांडो बटालियन उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है। यूपी एटीएस के रूप में देश की पहली महिला कमांडो यूनिट को तैयार किया जा रहा है। यूपी देश का पहला राज्य होगा, जहां आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए कमांडो टीम में महिलाओं की स्पेशल यूनिट तैयार की गयी है। ये महिला कमांडो किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार की जा रही हैं। एटीएस के इन महिला कमांडो को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार दिये गये हैं। 

महिला कमांडो दुश्मन पर नजर रखेंगी

ग्लाक पिस्टल से लैस होकर ये महिला कमांडो ना सिर्फ दुश्मन पर नजर रखेंगी, बल्कि जरूत पड़ने पर सीधे उनसे लोहा लेंगी। यह देश की पहली महिला कमांडो टीम है, जो आतंकी वारदातों से लेकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगी। किसी कमरे में मौजूद आतंकियों को दबोचने की चुनौती हो या फिर किसी भी बहुमंजिला इमारत में घुस कर देश के दुश्मनों को काबू करने की इन्हें हर परिस्थिति के लिए एनएसजी, एसपीजी की तरह ही ट्रेनिंग दी जा रही है।

30 महिला कमांडो की टीम तैयार हो रही

यूपी एटीएस के स्पाट ट्रेनर सेंटर पर 30 महिला कमांडो की टीम तैयार की जा रही है। पुरुष कमांडो के साथ हर बैच में 06 महिला कमांडो तैयार की जा रही है। इन्हें गलॉक पिस्टल, एमपी5 और एके-47 जैसे खतरनाक और आॅटोमेटिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन महिला कमांडो का चयन कठिन परीक्षा के बाद ही किया गया है। अफसरों ने प्रदेश भर की सिविल पुलिस और पीएसी में तैनात महिला कांस्टेबलों में से इनकी फिजिकल, मेंटल स्ट्रेंथ और प्रतिभा को परखने के बाद चुना है। 30 महिला कमांडो ट्रेनिंग के लिए तैयार की जा रही हैं।  पहले इनके 04 महीने की ट्रेनिंग की शुरुआत स्पॉट सेंटर से हुई। इसके बाद इन्हें पूरी तरह आटोमेटिक हथियारों की ट्रेनिंग, कम्यूनिकेशन और आपरेशनल टेक्टिक्स की तकनीक सिखाई जा रही है।’

Share this: