भारत के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से एयर इंडिया के विमान से यहां पहुंचे एक यात्री के पास से 831 ग्राम वजन का 24 कैरेट सोना जब्त किया है। इतनी भारी मात्रा में सोना देखकर कस्टम अधिकारियों के होश उड़ गए। कस्टम्स अधिकारियों ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केरल के कासरगोड का रहने वाला एक यात्री सोने को पेस्ट के रूप में दुबई से लेकर आ रहा था। उसने सोने को एक सफेद टेप की थैली में पैक किया था। उसे वह अपने अंडरगारमेंट की सिली हुई जेब में छिपा दिया था। जब्त किए गए सोने की बाजार में 43.29 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।
एक अन्य यात्री से फॉरेन करेंसी जब्त
मंगलुरु एयरपोर्ट पर ही जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने एक अन्य यात्री से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी जब्त किया है। जिस यात्री से विदेशी करेंसी जब्त की गई है, वह भटकल का रहने वाला है। उसके पास से 5,97,040 रुपये के भारतीय मुद्रा मूल्य के बराबर कई देशों की विदेशी मुद्रा जब्त किया गया है। यह यात्री स्पाइसजेट की उड़ान से दुबई की यात्रा करने वाला था। यात्री ने अपने साथ लिए गए हैंडबैग में मुद्रा छुपा रखी थी।