– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सांसद की बेटी ने BMW कार से सड़क किनारे सो रहे युवक की ले ली जान, पुलिस ने…

36014373 3cc1 4746 9946 78a4f200d0d6

Share this:

Chennai news : चंद दिन पहले मुंबई पोर्स कार हादसे के बाद अब तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से भी हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को अपनी लग्जरी कार BMW से कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मामले में एक ही दिन बाद आरोपी को थाने से ही जमानत भी मिल गई।

21 साल के युवक की मौत

बताया जाता है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी वीदा माधुरी ने सोमवार शाम को चेन्नई में एक व्यक्ति को अपनी बीएमडब्ल्यू कार से कुचल दिया। घटना में 21 वर्षीय सूर्या नामक पेंटर की डेथ हो गई। इसके बाद माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर मंगलवार को आरोपी माधुरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

8 माह पहले हुई थी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस युवक की मृत्यु हुई उसकी शादी मात्र आठ माह पहले हुई थी। घटना के बाद माधुरी तो तुरंत मौके से भाग गईं, लेकिन उसकी दोस्त कार से उतर गई और दुर्घटना के बाद जमा हुए लोगों से बहस करने लगी। फिर वह भी कुछ देर बाद वहां से चली गई। भीड़ में से कुछ लोगों ने सूर्या को सरकारी रॉयपेट्टा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। सूर्या की शादी को सिर्फ़ 8 महीने हुए थे। उसके रिश्तेदार और पड़ोसी न्याय की मांग करते हुए जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जमा हो गए। CCTV कैमरे की फुटेज देखने पर पुलिस ने पाया कि कार BMR (बीडा मस्तान राव) ग्रुप की है और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है। फिर माधुरी को गिरफ़्तार किया गया, लेकिन पुलिस स्टेशन से उसे ज़मानत मिल गई। जानकारी दे दें कि बीदा मस्तान राव, साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने हैं, इससे पहले वे विधायक भी रह चुके हैं, बीदा राव समुद्री खाद्य उद्योग में एक प्रमुख नाम बीएमआर समूह से भी जुड़े हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates