Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोरोना से भी अधिक है निपाह से होनेवाली मौत की दर, एक बार जरूर जान लें इस बीमारी के बारे में

कोरोना से भी अधिक है निपाह से होनेवाली मौत की दर, एक बार जरूर जान लें इस बीमारी के बारे में

Share this:

Nipah virus, dangerous disease, nipah alert, national news, Kerala news, Kerala alert, Nipah virus is more dangerous than Corona, health alert, health news : अब निपाह वायरस का खतरा हर बीतते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ दिनों से इससे पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। जानकारों के अनुसार निपाह वायरस से पीड़ित लोगों में मृत्यु दर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों से भी ज्यादा है। यानी की कोरोना की तुलना में जो लोग निपाह वायरस से पीड़ित हो रहे हैं उनकी मौत की आशंका कहीं ज्यादा है।

मृत्यु दर है 40-70 प्रतिशत 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के चीफ डॉक्टर राजीव बहल ने कहा कि निपाह वायरस से होनेवाली मौतों की दर कोरोना से भी ज्यादा है। डॉ. बहल के अनुसार, निपाह वायरस की मृत्यु दर 40-70 प्रतिशत के बीच है, जबकि कोविड की 2-3 प्रतिशत थी। 

टीका बनाने का काम जल्द शुरू करने की बात

आईसीएमआर ने केरल में निपाह वायरस के बार-बार फैलने और कोविड की तुलना में इसकी अधिक मृत्यु दर को देखते हुए इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक टीका बनाने का काम जल्द शुरू करने की बात कही है। डॉ. बहल ने कहा कि हमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ खुराकें मिलीं। मौजूदा समय में हमारे पास सिर्फ इतनी ही दवा है, जिससे हम 10 मरीजों का इलाज कर सकते हैं।

नहीं किया गया है प्रभावकारिता परीक्षण

उन्होंने कहा कि भारत के बाहर निपाह वायरस से संक्रमित हुए 14 लोग मोनोक्लोनल एंटीबॉडी लेने के बाद पूरी तरह से ठीक हो गये हैं। दवा को सुरक्षित करने के लिए बाहर सिर्फ केवल चरण 1 का परीक्षण किया गया है। हालांकि, अभी तक प्रभावकारिता परीक्षण नहीं किया गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान आज से एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पिछले दिन बताया था कि केरल में निपाह वायरस के मरीजों की संपर्क सूची 1,080 हो गयी है। इनमें से 327 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

Share this: