Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

THE KASHMIR FILES के निर्देशक को अमेरिका में सम्मान, कश्मीर में हुए नरसंहार को आधिकारिक मान्यता भी दी

THE KASHMIR FILES के निर्देशक को अमेरिका में सम्मान, कश्मीर में हुए नरसंहार को आधिकारिक मान्यता भी दी

Share this:

फिल्म THE KASHMIR FILES के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को अमेरिका के रोड आइलैंड ने सम्मानित किया है और इसके साथ रोड आइलैंड ने कश्मीर में हुए नरसंहार को आधिकारिक मान्यता प्रदान की है निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स की जहां हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं अब इस फिल्म के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को अमेरिका के रोड आइलैंड ने सम्मानित किया है और इसके साथ रोड आइलैंड ने फिल्म में दिखाई गई घटनाओं को सत्य माना है। इसकी जानकारी खुद विवेक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

32 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ

रोड आइलैंड के इस फैसले को द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ऐतिहासिक बताया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रोड आइलैंड से मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘ऐतिहासिक… 32 वर्षों में पहली बार दुनिया के किसी भी राज्य में से, संयुक्त राज्य अमेरिका के लोकतांत्रिक और उदार राज्य- रोड आइलैंड ने एक छोटी सी फिल्म की वजह से कश्मीर में हुए नरसंहार को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है। आप इसे पढ़ें और तय करें कि किसने उत्पीड़न किया और किसे सजा मिलनी चाहिए।’

हर कोई कर रहा फिल्म की सराहना

विवेक के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं फिल्म के सभी कलाकार इस फिल्म को मिल रहे प्यार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे इस ख्याति से काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंजे हुए सितारों से सजी इस फिल्म की हर कोई सराहना कर रहा है।कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।द कश्मीर फाइल्स का निर्माण निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को किया टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों पर आधारित ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार ने सोमवार को यह अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में धूम मचाए हुए है। बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचकर देख रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम मूवी देखने वाले लोग अन्य लोगों से यह फिल्म देखने की अपील भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लिखकर कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में घटित ऐसी घटना को जानने के लिए यह फिल्म देखना जरूरी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता को दिखाया गया है।

Share this: