Ramal storm, Raymond cyclone, Weather News and Analysis, Weather News and Analysis, weather report, National weather update, Weather News and Analysis, weath report, Jharkhand weather update, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Kolkata news, West Bengal news : बेशक जब तूफान आता है तो उसका असर कष्टकारी होता है और बाद तक इसकी परेशानी झेलनी पड़ती है। भारत मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बंगाल के लोगों को एक बार फिर एक नए तूफान का सामना करना पड़ सकता है। यदि तूफान आया तो इसे ‘रेमल’ नाम दिया जाएगा।
चक्रवात हो चुका है मजबूत
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात मजबूत हो गया है और पहले से ही कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है। दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से यह उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ गया और अब पश्चिम-मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इस कम दबाव के क्षेत्र के गुरुवार को आगे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और शुक्रवार की सुबह तक मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में बदलने की संभावना है।
कल तक दस्तक देने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि इसके शनिवार सुबह पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में विकसित होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने यह भी कहा कि यदि दबाव चक्रवात में बदल जाता है, तो यह उत्तर की ओर आगे बढ़ सकता है और रविवार शाम तक बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट के पास पहुंच सकता है।
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मध्यम बारिश होगी। शनिवार रात से बारिश बढ़ेगी।
80 से 90 किलोमीटर की स्पीड से चल सकती है हवा
रविवार को बारिश के साथ 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दो 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि सोमवार को तूफान की रफ्तार कम हो जाएगी, लेकिन उस दिन भी पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर बंगाल में चक्रवात का कोई असर नहीं होगा।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने कहा कि इस साल उत्तर हिंद महासागर के तट से टकराने वाला यह पहला चक्रवात होगा। कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम विभाग ने शनिवार और 26 मई को असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी भारी बारिश की चेतावनी दी है। मछुआरों को 26 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।
25-26 को कोलकाता समेत कई जिलों में आएगा तूफान
25 तारीख को पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और भारी बारिश की चेतावनी है। 26 तारीख को इन जिलों में जाने वाली स्पीड 80 से 90 प्रति घंटा होने वाली है। इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया और झाड़ग्राम जिलों में भारी बारिश और तूफान की नारंगी चेतावनी जारी की गई है। 27 तारीख को स्थिति काफी हद तक वैसी ही रहेगी। उस दिन कोलकाता समेत 5 दक्षिणी जिलों में अलर्ट। उस दिन इन जिलों में हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा होगी। उस दिन इन जिलों में बिजली गिरने की अतिरिक्त चेतावनी जारी की गई है।