– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गर्मी का रौद्र रूप बन गया जानलेवा, महज 24 घंटे में 14 लोगों की चली गई जान

3e4af6cc da81 4189 b8c4 b9c9b4b1ee72

Share this:

Up news, Noida news : उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी का रौद्र रूप जानलेवा बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में अलग-अलग जगहों पर बीते मंगलवार को 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। आशंका है कि ये मौतें लू व हीट स्ट्रोक के कारण हुई हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण बताने की बात कह रहा है। जो हो, इन मौतों ने प्रचंड गर्मी को लेकर लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

बताया जाता है कि कुछ मृतकों को पुलिस और कुछ को उनके परिजन मौत होने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इन मृतकों के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन सभी लोगों की मौत लू और हीट स्ट्रोक से हुई होगी। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग मामले में नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल, इसको लेकर जिला अस्पताल की सीएमएस का बयान सामने आया है।

नोएडा जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल का कहना है कि मंगलवार को हमारे यहां 14 ब्रॉट डेड के मामले सामने आए थे। कुछ लोगों को पुलिस लेकर आई थी और कुछ लोगों को उनके परिजन लेकर आए थे। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

तापमान कंट्रोल नहीं होने पर हीट स्ट्रोक

हीट स्‍ट्रोक को आम भाषा में ‘लू लगना’ बोलते हैं। ये तब होता है, जब आपका शरीर अपने तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता। हीट स्ट्रोक होने पर शरीर का तापमान तेजी से बढ़ता है और कम नहीं हो पाता। जब किसी को लू लगती है तो शरीर का स्वेटिंग मैकेनिज्म यानी पसीना तंत्र भी फेल हो जाता है और इंसान को बिल्कुल पसीना नहीं आता। डॉक्टरों के मुताबिक, हीट-स्ट्रोक की चपेट में आने पर 10 से 15 मिनट के अंदर शरीर का तापमान 106°F या इससे अधिक हो सकता है। समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो इंसान की मौत या ऑर्गन फेल भी हो सकता है।

सतर्कता जरूरी, इस तरह लूं से कर सकते हैं बचाव

दिल्ली के LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सिर पर छाता या कपड़ा लपेटना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलने से बचना चाहिए। दिन में 4-5 लीटर पानी पीने से हीटस्ट्रोक से बचा जा सकता है। जिस व्यक्ति को लू लगी है उसे धूप में न रखें। उसके बदन से कपड़ों की मोटी लेयर हटा दें और बॉडी को हवा लगने दें। शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए कूलर या पंखे में बैठाएं। ठंडे पानी से नहला सकते हैं। शरीर को ठंडे पानी के कपड़े से पोछें, सिर पर आइस पैक या कपड़े को ठंडे पानी से गीला करके रखें और ठंडे पानी में भीगे तौलिये को सिर, गर्दन, बगल और कमर पर रखें। अगर इन सबसे राहत ना मिले तो फौरन डॉक्टर के पास जाएं और इलाज शुरू करवाएं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates