Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, प्रधानमंत्री सुबह मीडिया को करेंगे सम्बोधित

आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, प्रधानमंत्री सुबह मीडिया को करेंगे सम्बोधित

Share this:

New Delhi news :18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से प्रारम्भ होने जा रहा है। कल सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी और अगले दिन अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। बुधवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, जिस पर चर्चा होगी और प्रधानमंत्री का वक्तव्य होगा। पहला सत्र 03 जुलाई तक है और इसके बाद थोड़े दिनों के ब्रेक के बाद बजट सत्र आयोजित किया जायेगा। परम्परा के तहत प्रधानमंत्री कल सुबह 10 मीडिया को सम्बोधित करेंगे। इसी दौरान प्रोटेम स्पीकर को राष्ट्रपति शपथ दिलायेंगी। प्रोटेम स्पीकर 11 बजे सदन की बैठक आयोजित करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री और नेता सदन नरेन्द्र मोदी, उसके बाद प्रोटेम स्पीकर को सहयोग करने के लिए बने पैलन के सदस्य और फिर मंत्रियों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जायेगी। इसके बाद अन्य सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी। अगले दिन लोकसभा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। इसके अगले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा होगी, जिसका उत्तर प्रधानमंत्री देंगे। लोकसभा का पहला सत्र पूरा होने के बाद कुछ दिनों के अंतराल में बजट सत्र आयोजित किया जायेगा। इसमें वित्त मंत्री वित्त वर्ष 24-25 के लिए बजट पेश करेंगी।

ये भी पढ़े :नीट-यूजी में ग्रेस अंक पानेवाले 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आज

Share this: