Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कट्टरपंथियों की करतूत (act of fanatics)  : रोके रुक नहीं रहे सर तन से जुदा करने के नारे, हिंदू समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग

कट्टरपंथियों की करतूत (act of fanatics)  : रोके रुक नहीं रहे सर तन से जुदा करने के नारे, हिंदू समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Share this:

Udaipur, Jodhpur Rajasthan news : राजस्थान में लाख कोशिशों के बाद भी सांप्रदायिक सौहार्द (communal harmony) कायम नहीं हो पा रहा है। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के बाद अब जोधपुर (Jodhpur) और खंडवा में मुस्लिम कट्टरपंथियों (Muslim fundamentalists)  ने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए गए हैं। इसको लेकर हिंदू समाज (Hindu samaj) के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। जोधपुर के ग्रामीण इलाके के पीपाड़ (pipad) में पूर्व में भी सांप्रदायिक सौहार्द (common harmony) को बिगाड़ने से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ है। यही कारण है कि पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि उदयपुर में गत दिनों पहली बार कन्हैयालाल के हत्या आरोपितों ने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे।

 ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगाए गए नारे

ताजा घटनाक्रम के मुताबिक रविवार को जोधपुर के पीपाड़ में ईद मिलादुन्नबी (Eid miladunnabi) के जुलूस में सर तन से जुदा करने के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो गया है। इसे लेकर हिंदू समाज की ओर से सत्यनारायण माली नामक व्यक्ति ने पीपाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में उन्होंने पूर्व की घटनाओं के आरोपित रोशन अली और  उसके 15 साथियों पर आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपितों ने हिंदू समाज को डराने का प्रयास किया है। ग्रामीण एसपी अनिल कयाल के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मप्र के खंडवा में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली

इधर, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa)  में बड़ा बम चौराहे पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सर तन से जुदा करने के नारे लगाने का भी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात करीब आठ बजे कोतवाली थाने में डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महादेवगढ़ संगठन के संरक्षक अशोक पालीवाल ने कहा कि इस प्रकार के जुलूसों पर प्रतिबंध (ban) लगना चाहिए। इस मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई (big action) की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जुलूस के साथ धार्मिक नारे लगाते हुए मुस्लिम युवा इमलीपुरा पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता सलीम पटेल, रियाज हुसैन और अहमद पटेल कार में सवार रहे। बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही जुलूस में शामिल युवक अचानक भड़काऊ नारे (provocative slogans)  लगाने लगे। करीब 52 सेकंड के वीडियो में युवक सर तन से जुदा के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इस नारे से हिंदू संगठन और हिंदू समाज के लोग बेहद नाराज और आक्रोशित हैं।

Share this: