होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बंगाल में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली सोने की कलाकृति बनाने वाले रैकेट का सरगना…

IMG 20240720 WA0002

Share this:

West Bengal news : पश्चिम बंगाल के बारुईपुर जिले में नकली सोने की कलाकृति बनाने वाले रैकेट का सरगना व कुलतली गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त व टनेल मैन सद्दाम सरदार और उसके सहयोगी मन्नान खान को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों अभियुक्तों को कुलतली थानांतर्गत झुपरीझाड़ा इलाके के ठाकुराइन नदी के पास बनी भेड़ी से पकड़ा गया। 

ये भी पढ़े:कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों में मलिक की पहचान जरूरी, यूपी के बाद उत्तराखंड में भी… 

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डी डिटेल जानकारी 

बारुईपुर पुलिस के SP पलाश चंद्र ढाली ने बारुईपुर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुलतली और बारुईपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दाेनों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद अभियुक्त को आश्रय देने के आरोप में माकपा नेता मन्नान खान को गिरफ्तार किया गया।  गत एक माह पहले जयनगर थाने में नदिया के एक व्यवसायी ने बाल खरीदने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस जब गुप्त सूचना पाकर सोमवार की सुबह सद्दाम के घर पर छापेमारी कर सद्दाम को हिरासत में लेने पहुंची तो सद्दाम के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव व हमला कर दिया था। 

 ठगी गिरोह में करीब 14-15 लोग व्यवसायियों को असली आभूषण देने के नाम पर बुलाकर रुपये लूटने का गोरख धंधा चला रहे थे। इस तरह का गोरखधंधा करीब 15 सालों से किया जा रहा था। अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates