– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आपके लिए मार्केट में आ गया लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल GPT-4o, जान लीजिए फास्टेस्ट AI मॉडल की खासियत…

IMG 20240517 WA0001

Share this:

The latest large language model GPT-4o has arrived in the market for you, know the features of the fastest AI model, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, new technology : आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज और आवश्यकता हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। इस बीच यह जानकारी मिल रही है कि Open AI ने हाल ही में अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल GPT-4o लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ये अब तक का सबसे फास्ट और पावरफुल AI मॉडल है। GPT-4o टेक्स्ट और विजन यानी यूजर्स द्वारा अपलोड किए जाने वाले स्क्रीनशॉट, फोटोज, डॉक्युमेंट्स या चार्च देखकर, उनके बारे में जानकारी दे सकता है। OpenAI ने बताया कि चैटजीपीटी के नए अपडेटेड वर्जन में मेमोरी क्षमता को भी अपडेट किया गया है और ये यूजर्स की पिछली बातचीत को याद रखेगा। ओपनएआई ने दावा किया है कि नए मॉडल के साथ ChatGPT पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। इस इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। बता दें कि अभी तक GPT-4 ओपनएआई का सबसे एडवांस्ड LLM था जो सिर्फ पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। हालांकि, GPT-4o को कोई भी फ्री इस्तेमाल कर सकता है। 

GPT-4o में O का मतलब Omni

GPT-4o में O का मतलब Omni से है यानी हर तरह की बातचीत को समझने की क्षमता। इस AI मॉडल को एक रिवॉल्यूशनरी AI मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इस खासतौर पर मानव और इंसान के बीच बेहतर बातचीत करने के इरादे से विकसित किया गया है। नए जीपीटी-4o के जरिए यूजर्स टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज को एख साथ इनपुट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और एआई मॉडल उन्हें उसी फॉर्मेट में जवाब देता है। इस फीचर के चलते ही GPT-4o  एक मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। 

रियल-टाइम ट्रांसलेशन

नए मॉडल के बारे में जानकारी देते हुए OpenAI CTO मीरा मुराती ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब OpenAI ने इसे आसानी से इस्तेमाल करने के लिए इतना बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। लाइव डेमों को देखें तो ऐसा लगता है कि चैटजीपीटी को एक डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर बदलकर GPT-4o बना दिया गया है। जो कई अलग-अलग किस्म के काम कर सकता है। रियल-टाइम ट्रांसलेशन से लेकर किसी यूजर के चेहरे को पढ़ने तक और रियल टाइम बोली जाने वाली बातों तक, ये नया मॉडल काफी एडवांस्ड है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates