बिजनौर के बढ़ापुर थाना पुलिस ने युवती की हत्या में फरार चल रहे उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या से जुड़े एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि नोमी कस्बा निवासी हरपाल ने चार जून को अपनी बेटी ज्योति (19) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की शैलेन्द्र उर्फ परवीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्योति की लाश को अठारावली के जगंल में गड्ढे से बरामद कर लिया।
फरार था हत्यारोपी प्रेमी, पुलिस ने दबोचा
पूछताछ में शैलेन्द्र ने बताया कि उसकी हत्या जाफ्तानगर निवासी उसके प्रेमी प्रवेन्द्र ने की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरु कर दी। एक सूचना के बाद सोमवार को हत्यारोपित को बादीगढ़ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के अनुसार प्रेमिका बार-बार शादी करने की जिद प्रेमी से कर रही थी। इस बात से प्रेमी खासा नाराज हो गया और उसमें प्रेमिका की योजना बनाकर हत्या कर दी।
कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पूछताछ में प्रवेन्द्र ने बताया कि ज्योति के परिवार से वह पहले से ही परिचित था। ज्योति से उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती चार जून को अपनी मोटरसाइकिल से बादल होटल जसपुर उत्तराखण्ड लेकर गया था, जहां शादी करने को लेकर ज्योति से उसका विवाद हुआ। इसके बाद उसने उसकी हत्या करने की योजना बना ली। योजना के तहत ज्योति को बहाने से अठवारीवाला के जंगल ले गया, पहले से मौजूद प्रवीन, अफसार के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को जंगल के एक नाले के पास गड्ढे में खोदकर दफन करवा दिया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा तीसरे हत्यारें की तलाश में दबिश दी जा रही है।