कुतुबमीनार परिसर में मौजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक वकील ने हाई कोर्ट से कहा कि काफी समय से वहां नमाज पढ़ी जा रही है। इसके बावजूद 15 मई को एएसआई ने रोक लगा दी।
हाईकोर्ट में तुरंत सुनवाई से किया इनकार
वकील ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की लेकिन हाई कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जल्द सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार के सामने बात रखें। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कुतुब मीनार परिसर में पूजा की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। साकेत कोर्ट इस मामले पर 9 जून को फैसला सुनाने वाला है।