होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अभिनेत्री लैला और उसकी मां समेत छह लोगों का हत्यारा कोई और नहीं, सौतेला बाप ही निकला…

IMG 20240525 WA0003

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news, Mumbai today’s top news : मुंबई की सत्र अदालत ने अपनी सौतेली बेटी एवं अभिनेत्री लैला खान, लैला की मां और उनके चार भाई-बहनों की 2011 में हत्या करने के मामले में परवेज टाक को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई है। सत्र न्यायाधीश सचिन पवार ने इससे पहले नौ मई को टाक को हत्या और सबूतों को नष्ट करने के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत अन्य अपराधों का दोषी पाया था।

हत्यारा टाक था लैला की मां सेलिना का तीसरा पति

टाक लैला की मां सेलिना का तीसरा पति था। लैला, उनकी मां और उनके चार भाई-बहनों की फरवरी 2011 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी गई थी। हत्याओं का मामला कुछ महीने बाद उस समय सामने आया जब टाक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सड़े गले शव बाद में बंगले से बरामद किए गए।

पहले सेलिना, फिर लैला और फिर अन्य को मारा

अभियोजन पक्ष ने कहा था कि संपत्तियों पर बहस के बाद टाक ने पहले सेलिना, फिर लैला एवं उनके चार भाई-बहनों की हत्या कर दी। अभियोजन पक्ष ने टाक के खिलाफ 40 गवाहों से पूछताछ की थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates