The names of these 05 places were searched the most on Google this year, you also know which are those place, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, top global News, Google search : नयी दिल्ली: 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। प्रत्येक वर्ष दिसम्बर के महीने में गूगल सबसे ज्यादा सर्च की गयीं चीजों की एक सूची जारी करता है। इस सूची में 05 स्थानों के नाम हैं, जो सबसे ज्यादा सर्च किये गये हैं। इन पांच स्थानों में अपने देश भारत का गोवा भी शामिल है। दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किये जानेवाले टॉप 05 स्थानों में गोवा को शामिल किया गया है। गोवा इस सूची में दूसरे नम्बर पर है। जानिए, उन सभी 05 स्थानों के बारे में जिन्हें इस वर्ष दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
वियतनाम
इस लिस्ट में पहले नम्बर पर वियतनाम है। वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस देश में केवल कुछ हजार रुपये लेकर ही वियतनाम में ऐशो आराम के साथ घूम सकते हैं। वियतनाम घूमने के लिए किसी खास मौसम का इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है। आप किसी भी सीजन में घूमने के लिए आ सकते हैं, लेकिन अधिकतर टूरिस्ट यहां दिसम्बर से जनवरी के महीने में आते हैं।
गोवा
दूसरे नम्बर पर गोवा का नाम है। गोवा अपने सुंदर बीच के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा गोवा की नाइट लाइफ, यहां के चर्च भी काफी खूबसूरत हैं। गोवा में भी वैसे तो सालभर टूरिस्ट का आना लगा रहता है, लेकिन नवम्बर से फरवरी के बीच गोवा को घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक तो यहां इतनी भीड़ हो जाती है, कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती। इस बीच गोवा के होटल्स वगैरह भी काफी महंगे हो जाते हैं। लेकिन, फिर भी दुनियाभर के लोग इस मौके पर गोवा पहुंचते हैं।
बाली
बाली इंडोनेशिया के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। हनीमून ट्रिप हो या फिर बिजनेस ट्रिप ; हर कोई बाली की लग्जरी लाइफ का आनन्द ले लेना चाहता है। बाली को प्राचीन मंदिरों के लिए ‘सहस्त्र मंदिरों का द्वीप’ भी कहा जाता है। नीले समंदर के किनारे पर स्थित उलुवतु मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस खूबसूरत आइलैंड पर दो सक्रिय ज्वालामुखी माउंट बटूर और माउंट अगुंग हैं, जो कि यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। इसके अलावा यहां 280 पक्षियों की प्रजातियां, दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक, साथ ही स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका बेहद खूबसूरत आइलैंड नेशन है। वह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए दुनियाभर में मशहूर है। हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से घिरा श्रीलंका घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। चेन्नई से सिर्फ 55 मिनट में आप श्रीलंका पहुंच सकते हैं। माॅनसून के मौसम में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। वहीं, इसके अलावा पांचवें देश का नाम थाईलैंड है, जिसे गूगल ने अपने टॉप 05 सर्च में रखा है।