Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आपके काम की खबर, सरकार ने बदले Driving License बनवाने के न‍ियम, अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

आपके काम की खबर, सरकार ने बदले Driving License बनवाने के न‍ियम, अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

Share this:

यदी आप अपना ड्राइव‍िंग लाइसेंस बनवाने अथवा र‍िन्‍यू कराने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के न‍ियमों में परिवर्तन कर दिया है। केंद्र के बनाएं नए न‍ियमों से आम आदमी को भाग दौड़ करने से राहत मिलेगी। इन न‍ियमों के लागू होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर नहीं लगाने होंगे। केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस के नए न‍ियम पहले के मुकाबले बेहद आसान हैं।

एक जुलाई 2022 से लागू होंगे नए न‍ियम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नये न‍ियम के अनुसार अब आपको क‍िसी तरह का ड्राइविंग टेस्ट RTO जाकर नहीं देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की तरफ से नए न‍ियमों को एक जुलाई 2022 से लागू कर दिए जाएगा। नए न‍ियम लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‍िए वेट‍िंग ल‍िस्‍ट का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत म‍िलेगी।

सर्टिफिकेट के आधार पर बनेगा डीएल

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आरटीओ में टेस्ट देने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। आप डीएल के ल‍िए किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल (Driving Training School) में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आपको वहीं से टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास करने वालों को स्‍कूल एक सर्टिफिकेट जारी करेगा और इसी सर्टिफिकेट के आधार पर आपका डीएल बनाया जाएगा।

थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों जरूरी

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मंत्रालय की तरफ से शिक्षण पाठ्यक्रम तैयार क‍िया गया है। इसे थ्योरी और प्रैक्टिकल दो ह‍िस्‍सों में बांटा गया है। लाइट मोटर व्‍हीकल के लिए कोर्स की अवधि चार हफ्ते की है, जो 29 घंटे तक चलेगी। प्रैक्टिकल के लिए आपको हाइवे, शहर की सड़क, गांव के रास्‍ते, रिवर्सिंग और पार्किंग आद‍ि प्रैक्टिकल के ल‍िए 21 घंटे का समय देना होगा। बाकी के 8 घंटे आपको थ्योरी पढ़ाई जाएगी।

ट्रेनिंग सेंटर के लिए क्या है गाइडलाइंस

सड़क और परिवहन मंत्रालय ने ट्रेनिंग सेंटर्स के ल‍िए भी कुछ गाइडलाइंस और शर्तें तय की गई हैं। इसकी जानकारी होना भी आपके ल‍िए जरूरी है।

1. दोपहिया, तिपहिया व हल्के मोटर वाहनों के ट्रेनिंग सेंटर्स के ल‍िए कम से कम एक एकड़ जमीन हो। भारी यात्री / माल वाहन या ट्रेलरों के लिए ट्रेन‍िंग सेंटर के पास दो एकड़ जमीन होना जरूरी है।

2. ट्रेनर का कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होगा। साथ ही उसके पास कम से कम 5 साल ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है।

3. ड्राइविंग सेंटर्स के पाठ्यक्रम को 2 हिस्सों थ्योरी और प्रैक्टिकल में बांटा गया है।

4. ट्रेन‍िंग सेंटर पर बायोमेट्र‍िक स‍िस्‍टम होना नितांत आवश्यक है।

5. मीड‍ियम और हेवी व्‍हीकल मोटर व्‍हीकल के ल‍िए 6 हफ्ते में 38 घंटे कोर्स की अवध‍ि है। इसमें 8 घंटे थ्‍योरी क्‍लास और बाकी 31 घंटे का प्रैक्‍ट‍िकल होगा।

Share this: