– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव के पहले ही हार मान चुका है विपक्ष, इसलिए मुझे दे रहा गालियां : प्रधानमंत्री मोदी 

33ba7d71 05e2 4d86 a57d 96d0802029ef

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Thiruvananthapuram : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार मान चुका है, इसलिए वह मुझे गालियां दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के पास देश की प्रगति के लिए कोई रोडमैप नहीं है।

प्रधानमंत्री केरल के तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केरल आना और केरल के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बीच रहना हमेशा खुशी की बात है। उन्होंने केरल के मतदाताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को दोहरे अंकों में सीटों के साथ जीत का आशीर्वाद देने का आग्रह किया। केरल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को दोहरे अंक में सीटें जीतने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोकप्रिय जनभावना को दोहराया कि एक बड़ा विश्वास है कि एनडीए 2024 में आगामी लोकसभा चुनावों में 400 सीटों के साथ उभरेगा।

मोदी ने कहा कि केरल के लोग नकारात्मकता की राजनीति से नफरत करते हैं और भारत को बदलने के लिए भाजपा के एजेंडे में मदद करेंगे। भाजपा को जो समर्थन मिल रहा है, उससे पता चलता है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटों के साथ उभरने जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, एलडीएफ और यूडीएफ पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि वे (कांग्रेस और वामपंथी) केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, हालांकि राज्य के बाहर वे बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (बीएफएफ) हैं। तिरुवनंतपुरम में उनकी एक अलग भाषा है और दिल्ली में एक अलग, केरल के लोग इस धोखाधड़ी का जवाब चुनाव में देंगे। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ का कुशासन सबके सामने है। केरल के लोग भाजपा को आशा की किरण के रूप में देखते हैं। एक तरफ जहां भाजपा सरकार केरल के लोगों को प्राथमिकता दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-कम्युनिस्ट गठबंधन का ट्रैक रिकॉर्ड परिवारवाद से घिरा हुआ है। कम्युनिस्ट और कांग्रेस दोनों ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर’ हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां एक ओर केरल की पहचान पर्यटन और प्रतिभा से जुड़ी थी, वहीं कांग्रेस-कम्युनिस्ट के तहत यह भ्रष्टाचार और अराजकता बन गयी है। जहां केरल अपनी व्यावसायिक संभावनाओं और निवेश के लिए जाना जाता था, वहां आज बेरोजगारी और उद्योगों की कमी है।

देश के समग्र विकास पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कभी भी किसी व्यक्ति को वोट-बैंक के नजरिये से नहीं देखती है और उसका लक्ष्य सभी को सशक्त बनाना है। यह केरल के लोगों के लिए भी यही मंत्र है, क्योंकि भाजपा राज्य के विकास पर अत्यधिक ध्यान केन्द्रित कर रही है, जिससे केरल के लोगों में आत्मविश्वास पैदा हो सके। मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह विकास से लाभ हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी 3.0 के दौरान भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरेगा। पिछले दशक में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मोदी 3.0 भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग और हरित हाइड्रोजन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होगा।

केरल के विकास को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के समर्थन की कमी के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने हमेशा केरल के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केरल सहित पूरे भारत में भागीदारी को सक्षम करने के लिए स्थानीय माध्यम में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की भावना के साथ काम करती है। भाजपा का उद्देश्य सभी को सशक्त बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि केरल के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेंगे।

डीएमके की वंशवाद की राजनीति दिवंगत एमजीआर का अपमान 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विकसित भारत के लिए भाजपा का दृष्टिकोण इंडी गठबंधन की परिवार केन्द्रित राजनीति के विपरीत है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु लोकसभा चुनाव में विकास की राजनीति का सबसे जीवंत केन्द्र बनने जा रहा है।

तमिलनाडु के तिरुपुर में भाजपा की एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत तमिलनाडु के लोगों को धन्यवाद देते हुए की और कहा कि आप सभी के बीच रहना बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का यह कोंगु क्षेत्र कई मायनों में भारत की विकास कहानी का प्रतिनिधित्व करता है। यह भारत के सबसे जीवंत कपड़ा और उद्योग केन्द्रों में से एक है। यह हमारे देश की पवन ऊर्जा क्षमता में भी योगदान देता है। यह क्षेत्र अपनी उद्यमशीलता की भावना के लिए भी जाना जाता है। हमारे जोखिम लेने वाले उद्यमी और एमएसएमई हमें सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में भूमिका निभाते हैं।

तमिलनाडु को पीछे धकेलने वाली कांग्रेस और इंडी गठबंधन के इरादों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जो विपक्षी दल वर्तमान में तमिलनाडु पर हावी हैं, वे तमिलनाडु को कभी विकसित नहीं होने देंगे। हजारों करोड़ के रक्षा सौदे करनेवाली कांग्रेस ने क्या कभी तमिलनाडु में रक्षा गलियारे बनाने की इजाजत दी? आज जब देश रक्षा क्षेत्र में कई गुना निर्यात कर रहा है, युवाओं को रोजगार दे रहा है, तो क्या कांग्रेस ऐसा होने देती? हमने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना शुरू की है। परिणामस्वरूप, लगभग 20,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सामने आये हैं। करीब 02 लाख करोड़ के टर्नओवर की उम्मीद है।”

तमिलनाडु में मोदी ने दिग्गज नेताओं एमजीआर और जयललिता का जिक्र करते हुए कहा कि डीएमके की वंशवाद की राजनीति दिवंगत एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) का अपमान है। उन्होंने कहा कि एमजीआर ने वंशवाद (राजनीति) की परम्परा को तोड़ा था और सुशासन की परम्परा शुरू की थी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए काम किया और इसीलिए महिलाएं उनका बहुत सम्मान करती थीं। हालांकि, डीएमके सरकार की वजह से जो राजनीति हो रही है, वह एमजीआर का अपमान है। एमजीआर के बाद अगर कोई था, तो वह जे जयललिता थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनहित के लिए समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के वोट बैंक और परिवार की राजनीति के खेल को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कर रही है। उधर, इंडी गठबंधन के बैनर तले एकजुट लोग हैं, जो पूरी तरह से मोदी के प्रति नफरत से भरे हुए हैं। क्या आपने कभी उनकी किसी पार्टी को विकास, अर्थव्यवस्था, उद्योग या शिक्षा के बारे में बात करते सुना है? उनकी एकमात्र चिंता यह है कि वे अपने पारिवारिक व्यवसाय को कैसे चालू रखें। अपने परिवारों को बढ़ावा देकर उन्होंने तमिलनाडु के हर युवा के विकास में बाधा डाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वे अब भाजपा की बढ़ती ताकत से घबरा गये हैं। वे झूठ बोल कर, लोगों को बांट कर और उनके बीच झगड़े पैदा करके अपनी सीटें बचाना चाहते हैं। हालांकि, तमिलनाडु के लोग न केवल शुद्ध दिल वाले हैं, बल्कि बुद्धिमान भी हैं। उनकी सच्चाई सामने आ गयी है। उनका असली रंग सामने आ गया है, इसीलिए अब तमिलनाडु के लोगों का भाजपा पर भरोसा बना हुआ है।

भाजपा सरकार द्वारा की गयी परिवर्तनकारी पहलों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक के लिए ‘मोदी गारंटी’, मुफ्त अनाज, धूम्रपान मुक्त घर और ग्रामीण परिवारों के लिए आवास सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहरायी, जिसका उदाहरण पीएलआई योजना और मुद्रा ऋण जैसी पहल है। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने तमिलनाडु में विकास परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में काफी अधिक धन आवंटित किया है। याद रखें, डीएमके और कांग्रेस लंबे समय से सहयोगी रहे हैं।”

पीएम ने तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र का किया दौरा, तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अध्यक्ष एस सोमनाथ के साथ तिरुवंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र (वीएसएससी) का दौरा किया। उन्होंने भारत की पहली अंतरिक्ष यात्रा में जानेवाले चार यात्रियों को सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने केन्द्र में लगभग 1800 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। परियोजनाओं में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा) में एसएलवी एकीकरण सुविधा (पीआईएफ), महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नयी “सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा” और वीएसएससी, तिरुवनंतपुरम में “ट्राइसोनिक विंड टनल” शामिल है ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नये कालचक्र में वैश्विक व्यवस्था में भारत अपना अंतरिक्ष लगातार बड़ा बना रहा है और ये हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में भी साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारा एकमात्र संकल्प और ध्यान हाथ में तिरंगा, अंतरिक्ष और 140 करोड़ देशवासियों का सपना होना चाहिए।

मोदी ने गगनयान मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की और नामित चार अंतरिक्ष यात्रियों को “अंतरिक्ष यात्री पंख” प्रदान किये। नामित अंतरिक्ष यात्री में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं।

अंतरिक्ष यात्रियों को देश की 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 04 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये 140 करोड़ भारतीयों को अंतरिक्ष में ले जानेवाली 04 शक्तियां हैं। हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जानेवाला है, लेकिन इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।

वर्तमान पीढ़ी को सौभाग्यशाली बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पीढ़ी ने जल, थल, नभ और अंतरिक्ष में ऐतिहासिक कार्यों के लिए प्रसिद्धि अर्जित की है। हर देश की विकास यात्रा में कुछ ऐसे क्षण आते हैं जब न केवल वर्तमान बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी परिभाषित करते हैं। आज भारत के लिए एक ऐसा ही क्षण है।

भारत की अंतरिक्ष यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना झंडा फहराने वाला दुनिया का पहला देश बना था। आज शिव शक्ति पॉइंट पूरी दुनिया को भारत की ताकत से परिचित करा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि गगनयान में प्रयोग होनेवाले ज्यादातर उपकरण ह्यमेड इन इंडियाह्ण है। यह भी सुखद संयोग है कि भारत दुनिया की टॉप 03 इकोनॉमी बनने के लिए उड़ान भर रहा है। उसी समय भारत का गगनयान भी हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को एक नयी बुलंदी पर ले जानेवाला है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates