होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हरियाणा में कांग्रेस और ‘आप’ के बीच गठबंधन की डगर बड़ी कठिन, अब तो…

IMG 20240907 WA0008

Share this:

Chandigarh news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में गठबंधन की डगर बड़ी कठिन है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की मांग को पूरा करना कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के लिए संभव नहीं लगता है। 

बताया जा रहा है कि समझौता नहीं होने पर आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। और रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। 

आम आदमी पार्टी की मांग को कांग्रेस ने किया अस्वीकार 

बता दें कि आप हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटों की मांग कर रही थी, जिसे सबसे पुरानी पार्टी ने अस्वीकार कर दिया।  पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। कथित तौर पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष भी अपना विचार व्यक्त किया है। कांग्रेस-आप के बीच प्रस्तावित सीट बंटवारे से सिर्फ हुड्डा खेमा नाराज है। कथित तौर पर कुछ मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार करने के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेतृत्व के फैसले से भी हुड्डा खेमे के नेता नाराज हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates