Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश का गरीब ही सबसे बड़ी जाति : पीएम मोदी 

देश का गरीब ही सबसे बड़ी जाति : पीएम मोदी 

Share this:

अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चल रही है स्पर्द्धा, कांग्रेस ने ‘लोकतंत्र’ को ‘लूटतंत्र’ व ‘प्रजातंत्र’ को ‘परिवारतंत्र’ बनाया

Jagdalpur news, New Delhi news, national news, National update : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश को जाति के आधार पर बांटने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश का गरीब ही सबसे बड़ी जाति है और उसके कल्याण के लिए काम करना ही उद्देश्य। लेकिन कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है, तो वह गरीब है। इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का होने सम्बन्धी बयान को दोहराते हुए कहा कि अब कांग्रेस कह रही है कि समुदाय की आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका होगा। 

देश विरोधी ताकतों से मिले हैं कांग्रेस चलाने वाले

प्रधानमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि तो अब क्या वह (कांग्रेस) अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहती है? क्या वह अल्पसंख्यकों को हटाना चाहती है? इसका अर्थ यह हुआ कि हिन्दुओं का ही हक है, मुसलमान का कोई हक नहीं है, क्योंकि वह अल्पसंख्यक है। मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस को उसके नेता नहीं, बल्कि वे लोग चला रहे हैं, जो देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता मुंह पर ताला लगा कर बैठे हैं और परदे के पीछे बैठे लोग देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं।  उन्होंने कहा कि गरीबों में आत्मविश्वास जगाने के निमित्त केन्द्र की योजनाएं बनायी गयीं। देश के गरीबों का भला ही देश का भला है। कांग्रेस ने आजतक नहीं बताया कि उसने दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया। कांग्रेस को देश की बुराई करने में ज्यादा मजा आता है। असल में उसका भारत प्रेम कम हो गया है। हमें कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नयी साजिश से सतर्क रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी या सामान्य वर्ग से से भी कोई गरीब हो, तो उसकी चिंता करना उनकी सरकार का काम है और इसी से देश बदलेगा। कांग्रेस जातियों के बीच बैर बढ़ाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। 

Share this: