Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेचारे बढ़ई पति ने पत्नी के लिए सब कुछ किया, कैशियर बनते ही हो गई फुर्र…

बेचारे बढ़ई पति ने पत्नी के लिए सब कुछ किया, कैशियर बनते ही हो गई फुर्र…

Share this:

Bareilly news, up news : समाज में घट रहीं ऐसी घटनाएं पति-पत्नी के रिश्ते की पवित्रता को दागदार बनाती हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी की एक युवती ने कुछ समय पहले एक बढ़ई से लव मैरेज की थी। दोनों में प्यार ऐसा था कि वो एक दूसरे को देखे बिना रह भी नहीं पाते थे। पति के वियोग से बचने के लिए युवती कभी मायके तक नहीं गई। ससुराल में रहकर वह कंपिटीशन की तैयारी करती रही। इसी बीच उसका लेखपाल यानी कैशियर की परीक्षा में चयन हो गया। अब युवती ने कारपेंटर पति को साफ बोल दिया है कि तेरा मेरा कोई मेल नहीं। तुम कोई और देख लो। यानी पति से पत्नी दूर हो गई। एक प्रकार से फुर्र हो गई।

पुलिस के पास पहुंचा मामला 

अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है। पीड़ित पति नीरज विश्वकर्मा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि करीब पांच साल पहले उसके एक दोस्त के जरिए ऋचा से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच पहली नजर में प्यार हो गया। 6 फरवरी 2022 को दोनों ने कोर्ट में हाजिर होकर शादी कर लिया। इसी बीच लेखपाल भर्ती के लिए फार्म निकला तो वह खुद बाजार से फार्म भी खरीद कर लाया। उसने इस परीक्षा की तैयारी के लिए ऋचा को घरेलू कार्य से मुक्त कर दिया।

छह महीने पहले छोड़ दिया था घर

नीरज ने बताया कि यहां तक कि उसके लिए खाना भी वह खुद बनाता था। पिछले साल इस परीक्षा का रिजल्ट आया। इसमें जब ऋचा का चयन हो गया तो उसका पूरा घर खुशियों से भर पड़ा, लेकिन यह खुशियां दो चार दिनों से ज्यादा नहीं टिक पायीं। रिजल्ट देखने के बाद ही उसकी पत्नी ऋचा के तेवर भी बदलने लगे। करीब 6 महीने पहले एक दिन उसकी पत्नी घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। नीरज ने पुलिस को बताया कि लेखपाल बनते ही उसकी पत्नी के रंग ढंग बदल गए थे। उसने बातचीत तो दूर, फोन उठाना भी बंद कर दिया था। यहां तक कि बुधवार को वह लेखपाल का सार्टिफिकेट लेने कलेक्ट्रेट पहुंची, तो वह भी पहुंच गया था, लेकिन उसे देखकर ऋचा चुपचाप पीछे के रास्ते से निकल गई।

Share this: