Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अग्निवीर योजना का सबसे ज्यादा विरोध करने वाले बिहार में जल्द शुरू होगी अग्निवीरों की बहाली, तैयारी अंतिम चरण में

अग्निवीर योजना का सबसे ज्यादा विरोध करने वाले बिहार में जल्द शुरू होगी अग्निवीरों की बहाली, तैयारी अंतिम चरण में

Share this:

नरेंद्र मोदी सरकार की सेना बहाली को लेकर लाई गई योजना अग्निपथ का सबसे प्रबल विरोध करने वाले बिहार में अग्निवीरों की बहाली जल्द शुरू की जायेगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं। बताते चलें कि इस योजना की घोषणा के बाद बिहार में छात्रों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर हिंसक आंदोलन किया था, लेकिन अब सब कुछ शांत हो चुका है। सेना और सरकार की समझाइश के बाद छात्रों का भ्रम भी पहले से कम हुआ है।

सेना भर्ती मुख्यालय दानापुर जारी करेगा अधिसूचना

बिहार में सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय दानापुर की ओर से अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की जाएगी। भर्ती कार्यालय दानापुर के निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत अग्निवीर कहलाने वाले युवाओं को चार वर्ष के लिए सशस्त्र बलों में सेवा का मौका मिलेगा। अग्निवीरों को उनके सेवाकाल के दौरान आकर्षक मासिक वेतन, अन्य भत्ते तथा चार साल के बाद सेवानिवृत्त होने पर सेवा निधि योजना के तहत टैक्स फ्री रकम भी दी जाएगी।

कोई योजनाओं का लाभ मिलेगा अग्नि वीरों को

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को सेवा निवृत्त होने पर 11.71 लाख दिये जायेंगे। इसके अलावे उन्हें चिकित्सा सुविधा, 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर, अग्निवीर के शहीद होने पर 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि, सेवानिवृति के बाद पुनः रोजगार के लिए अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।कार्य कौशल और शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने का उन्हें अवसर मिलेगा। सेवानिवृत्ति के पश्चात केंद्र एवं राज्यस्तर पर आई पुलिस फोर्सेस में 10 फीसदी आरक्षण के साथ रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Share this: