Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत के भागोड़ों की देश वापसी शुरू, इंटरपोल की मदद से दो वांछित भगोड़ों को सीबीआई भारत लायी

भारत के भागोड़ों की देश वापसी शुरू, इंटरपोल की मदद से दो वांछित भगोड़ों को सीबीआई भारत लायी

Share this:

Repatriation of Indian fugitives begins, CBI brings two wanted fugitives to India with the help of Interpol, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :  केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को गत दिनों एक बड़ी सफलता मिली। रेड कार्नर नोटिसवाले दो वांछित अपराधियों को भारत प्रत्यर्पित किया गया। इनमें से पहला पीरू मुहम्मद याह्या खान को दुबई से, जबकि मुम्बई के चर्चित अपराधी सुभाष पुजारी को चीन से गिरफ्तार करके भारत लाया गया।

सीबीआई के अनुसार पीरू मुहम्मद याह्या खान केरल के कोट्टायम जिले के पाला पुलिस स्टेशन में एससी व एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और बलात्कार के तहत अपराध के मामले में 2008 से ही वांछित था। पुलिस को उसकी लगातार तलाश थी। उसके संयुक्त अरब अमीरात में होने की पुख्ता सूचना के बाद इंटरपोल, सीबीआई के वैश्विक संचालन केन्द्र, एनसीबी – अबू धाबी के माध्यम से उस पर नजर रखी जाने लगी। हिरासत में लिए जाने के बाद केरल पुलिस से उसकी शिनाख्ता करा कर अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर उसे भारत लाया गया है।

इसी प्रकार मुम्बई के नामी हिस्ट्रीशीटर प्रसाद विट्ठल पुजारी की मुम्बई पुलिस को तलाश थी। मुम्बई पुलिस के आग्रह पर सीबीआई ने पुजारी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी की थी। पुजारी पर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है और उस पर मकोका भी लगाया गया था। पुजारी के खिलाफ सभी इंटरपोल सदस्य देशों को रेड कार्नर नोटिस प्रसारित किया गया था। सीबीआई के वैश्विक संचालन केंद्र (ग्लोबल आॅपरेशन सेंटर) ने उसे चीन में खोज निकाल। इंटरपोल की मदद से उसे हिरासत में लिया गया। विदेश मंत्रालय के सहयोग से मुम्बई पुलिस की टीम उसे चीन से भारत लेकर आयी।

Share this: