The shame of love did not go well, the lover accused of murdering the girlfriend also ended her life, Shahjahanpur new, up news: प्रेम में उस हद तक भी प्रेमी- प्रेमिका गुजर जाते हैं, जहां अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसे ही एक घटना सामने आई। लड़की के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसकी प्रेमी को ही गिरफ्तार कर लिया, तो प्रेमी को प्यार की रुसवाई बर्दाश्त नहीं हुई और उसने भी आत्महत्या कर ली। इस कहानी के आगे की कड़ी पुलिस की जुबानी ही ठीक से समझ में आएगी।
पुलिस अधीक्षक ने जो बताया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया, पुलिस को जानकारी मिली कि हत्यारोपी शुभम का शव पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर के पड़रिया गांव के जंगल में नीम के पेड़ से लटका है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।’ इससे पहले मीणा ने कहा था कि केरूगंज के एक होटल में यहीं के निवासी शुभम शुक्ला ने गुरुवार शाम को एक कमरा किराए पर लिया और वह निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स नैंसी सिंह (22) को वहां लेकर गया। बाद में वहां से नैंसी की डेड बॉडी मिली थी। घटना के बाद मृतक के परिजन ने शुभम तथा अन्य के विरुद्ध सामूहिक दुराचार और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया था।
मरने से पहले वीडियो में बताया…
आरोपी शुभम का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा कि नैंसी के शव के पास बनाए गए एक वीडियो में शुभम यह कहता नजर आ रहा है कि ‘हम तथा नैंसी आपस में प्यार करते थे, परंतु मैं शादीशुदा हूं इसलिए शादी नहीं कर सकते।’ उसने वीडियो में कहा ‘नैंसी ने ही कहा कि हम दोनों आत्महत्या कर लें, इसलिए वैसा ही किया।’
‘इसमें किसी का कोई दोष नहीं
वीडियो में शुभम को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।’ उसने अपनी मां से यह भी कहा है कि ‘मां मेरे बेटे की रक्षा करना, हो सकता है मैं अगले जन्म में आपकी कोख से जन्म ना ले सकूं, मैं आपकी कोख की लाज नहीं रख पाया।’ मीणा ने बताया कि शुभम ने मृत्यु पूर्व एक और वीडियो बनाया और अपने सौतेले भाई बंटू के मोबाइल पर भेज दिया, जिसमें कहा है कि ‘पुलिस किसी को परेशान ना करे, हम दोनों ने जो भी किया है वह अपनी मर्जी से किया है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं हैं।’ एसपी ने बताया कि पूरनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।