Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा भी कहीं बेटा होता है : पिता ने लोन दिलाने से मना किया तो बेटे और पोतों ने पहले गाड़ी से बांधकर घसीटा, इसके बाद डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

ऐसा भी कहीं बेटा होता है : पिता ने लोन दिलाने से मना किया तो बेटे और पोतों ने पहले गाड़ी से बांधकर घसीटा, इसके बाद डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

Share this:

Hamirpur Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां पुत्र और उसके पोतों ने बैंक से लोन दिलाने से मना करने पर बृज पिता को पहले तो गाड़ी से बांधकर खींचा। इसके बाद उन्हें डंडे से पीट-पीटकर मार डाला और शव को गांव के पास ही नहर किनारे फेंक दिया। सोमवार को जब लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को यह जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के पुत्र चंद्रभान, उसके दोनों बेटों रिंकू और सचेंद्र समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत चिकासी थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने मीडिया को बताया कि चंद्रभान अपने पिता पर बैंक से लोन दिलवाने का दबाव बना रहा था, उनके मना करने के बाद डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

छोटे भाई की कनपटी पर तान दी थी रिवाल्वर

मृतक गया प्रसाद राजपूत के छोटे पुत्र जीवनलाल ने बताया कि रविवार रात उसके पिता बरामदे में खटिया पर लेटे थे। रात करीब डेढ़ बजे बड़ा भाई चंद्रभान, भतीजे रिंकू, सचेंद्र और दो अज्ञात लोग पिता को बंदूक दिखाकर कार में जबरन बैठा लिया। हो हल्ला सुनकर वह भी वहां पहुंचा, लेकिन उसके बड़े भाई और उनके बेटों ने कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। डर के मारे वह भी उस समय चुप रह गया।

गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी

सोमवार सुबह टहलने निकले युवकों ने गया प्रसाद का शव देख पुलिस को सूचना दी। जीवनलाल ने बताया कि जब उसने नहर के पास शव देखा तो पिता के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर घिसटने और लाठियों से पिटाई के निशान थे। कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि उसके पिता को गाड़ी में बांधकर घसीटा गया था। जीवनलाल के अनुसार रात के समय ही वह चिकासी थाने में शिकायत करने गये थे, लेकिन पुलिस ने सुबह आने की बात कह कर उन्हें जाने को कहा। यदि पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद यह घटना न होती। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि चंद्रभान और उसके बेटे रिंकू व सचेंद्र वृद्ध से जमीन पर ऋण लेने का दबाव बना रहे थे। रिंकू आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Share this: