Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गर्भवती होने का बहाना बनाकर महिला कर रही थी ड्रग्स की तस्करी, महिला और उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी के छात्रों को करते थे ड्रग सप्लाई

गर्भवती होने का बहाना बनाकर महिला कर रही थी ड्रग्स की तस्करी, महिला और उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी के छात्रों को करते थे ड्रग सप्लाई

Share this:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक किलो ड्रग्स (चरस) के साथ एक युवक और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। युवक माडलिंग में जाने के लिए तैयारी कर रहा था। आरोपित युवती पेट में तकिया बांधकर गर्भवती होने का नाटक करके पुलिस को चकमा देती थी। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये है। ये दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स की आपूर्ति करते थे। 

12 जुलाई को पुलिस को मिली थी जानकारी

क्राइम ब्रांच के डीसीपी के मुताबिक आरोपितों की पहचान ओल्ड गुप्ता कालोनी निवासी शुभम मल्होत्रा उर्फ सनी और महिपालपुर निवासी कीर्ति के रूप में हुई है। उनकी होंडा  कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को इनपुट मिला था कि एक व्यक्ति डीयू के छात्रों को ड्रग्स पहुंचाने का काम करता है। वह हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लेकर दिल्ली आने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सिंघु बार्डर पर जाल बिछाया। इसके बाद सुबह पौने सात बजे उसकी होंडा अकार्ड कार का पीछा कर ओल्ड गुप्ता कालोनी चौक से पकड़ लिया गया। शुभम के साथ उसकी दोस्त कीर्ति भी पकड़ी गई। 

गिरफ्तार शुभम मॉडलिंग में आजमाना चाहता है किस्मत

कार की तलाशी लेने पर उसके डैश बोर्ड में चरस का पैकेट बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि आरोपित शुभम माडलिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में लगा था। उसके पिता दिल्ली में ही मशरूम की खेती करते हैं। वह अपनी दोस्त के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के परिसर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि युवती कार में सफर के दौरान अपने पेट पर तकिया बांधकर रखती थी, ताकि गर्भवती होने की वजह से पुलिसकर्मी उसे जल्द ही छोड़ दें। आरोपित अमीर घरों के बच्चों के संपर्क में रहते थे और पार्टियों के लिए उन्हें ड्रग्स मुहैया करा रहे थे।

Share this: