Digha News : दीघा समुद्र में एक परिवार का चिराग डूब गया। यह हादसा उस समय की है जब समुद्र में एक युवक का बड़ा भाई समुद्र में नहा रहा था। उसी क्रम में उसे डूबता देख उसे बचाने की कोशिश में छोटा भाई समुद्र में डूब गया। संयोग ऐसा रहा है कि बड़े भाई को तो गोताखोरों ने बचा लिया, परंतु छोटा भाई समुद्र में डूब गया। उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दीघा घूमने आए थे दोनों भाई
सूचना के मुताबिक मध्यमग्राम इलाके का निवासी दो भाई विश्वजीत डे और शुभजीत डे अपनी मां के साथ पूर्व मिदनापुर के दीघा समुद्र क्षेत्र में घूमने गए थे। उसी दौरान सुबह ओल्ड दीघा स्थित जगन्नाथ घाट में दोनों भाई समुद्र में स्नान करने के लिए गए । सूचना के मुताबिक नहाने के दौरान बड़ा भाई विश्वजीत डे समुद्र में काफी दूर चला गया और उसकी लहरों की चपेट में आने से डूबने लगा। इसे देखकर उसे बचाने के लिए छोटा भाई शुभजीत डे (14) आगे बढ़ गया और लहर की चपेट में आने से दोनों युवक डूबने लगे। इसे देख कर मौके पर मौजूद दीघा थाने के सिविल डिफेंस के कर्मी उन दोनों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। सिविल डिफेंस कर्मी ने बड़े भाई विश्वजीत डे को तो बचा लिया परंतु छोटे भाई को समुद्र से बाहर नहीं निकाल सके और वह गहरे समुद्र में डूब गया।