Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हरियाणा में आप -कांग्रेस की नहीं बनी बात, आप ने की 20 उम्मीदवारों की सूची जारी

हरियाणा में आप  -कांग्रेस की नहीं बनी बात, आप ने की 20 उम्मीदवारों की सूची जारी

Share this:

New Delhi news: आम आदमी पार्टी (आआपा) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हरियाणा में अभी तक कांग्रेस और आआपा के बीच गठबंधन की बात चल रही थी। आआपा की ओर से सूची जारी करने का अर्थ है कि राज्य में दोनों पार्टियां अपने दम पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेंगी।

कांग्रेस आलाकमान आम आदमी पार्टी को साथ लेकर चलने के पक्ष में था

कांग्रेस पार्टी आलाकमान इंडिया गठबंधन में सहयोगी आम आदमी पार्टी को साथ लेकर चलने के पक्ष में था। हालांकि, राज्य इकाई इसके सख्त खिलाफ थी। पार्टी के नेताओं का मानना था कि कांग्रेस अपने दम पर राज्य में सरकार बना सकती है।

आम आदमी पार्टी ने आज 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें पार्टी के मीडिया के चेहरे अनुराग ढंडा को कलायत से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से नरेन्द्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इन्दु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेन्द्र हुडा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेन्द्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविन्दर मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंदर खटाना, बल्लबगढ़ से रविन्दर फौजदार को उम्मीदवार बनाया गया है।

Share this: