– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चुनाव में कोई लहर नहीं, लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे : सचिन पायलट 

694fdef4 1752 4d25 a97a 57d76225c881

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  : चुनाव के पांचवें चरण के बाद बीजेपी और एनडीए में बेचैनी साफ दिख रही है। इनका 400 पार का दावा हवा होता दिख रहा है। देश में जहां भी गया, जमीन पर बदलाव का मूड दिख रहा है। इस लम्बे चुनाव से एक चीज निकल कर आ रही है, कि फिलहाल कोई लहर नहीं है। लोग बस बदलाव चाहते हैं। यह बात कांग्रेस के युवा चेहरे और पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने कही। 

सचिन पायलट ने कहा कि 04 जून के नतीजे इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए अच्छा संदेश लायेंगे। सचिन कहते हैं कि इस बार चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा अगर कांग्रेस के घोषणापत्र की हुई, तब इसकी वजह है कि कांग्रेस ने जो भी कहा, उन वादों को पूरा किया। वह तंज भी करते हैं कि अगर कांग्रेस के घोषणापत्र की चर्चा का कुछ श्रेय बीजेपी को भी जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पांचवें चरण का मतदान हो गया है। बीजेपी और एनडीए में बेचैनी और घबराहट दिख रही है। धीरे-धीरे बदलाव का मूड प्रकट हो रहा है। उत्तर भारत में यूनिफॉर्म चीज लगी कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां एंटी इनकम्बेंसी बन चुकी है। बीजेपी अलग-अलग राज्यों में अधिकतम सीटों पर पहुंच चुकी है, अब उसका ढलान शुरू हो चुका है। यह एक लम्बा इलेक्शन है, जिसमें एक चीज निकल कर आ रही है कि इसबार कोई बड़ा मुद्दा प्रभावी नहीं है। बड़ी बात है कि लोग बदलाव चाहते हैं, नयी सरकार चाहते हैं। जिन भी राज्यों में गया है, वहां इंडिया अलायंस के प्रत्याशी बढ़त बनाये मिले। बीजेपी की तरह 400 पार नहीं कहूंगा, लेकिन यह कहूंगा कि 04 जून को कांग्रेस व अलायंस के लिए बेहतर नतीजे आयेंगे।

चुनाव में इतने दल लड़ रहे हैं, लेकिन चर्चा केवल कांग्रेस के घोषणापत्र की हो रही है, इसका कुछ श्रेय हम बीजेपी को देना चाहते हैं। कांग्रेस पहली पार्टी है, जिसने एमएसपी पर कानून बनाने की बात कही। बीजेपी ने किसानों से वादे के बाद भी नहीं किया। हम लोगों ने स्टैंड लिया है कि एमएसपी पर कानून बनायेंगे। किसानों का कर्जा माफ होगा। हमने कहा कि अग्निवीर को रद्द कर पुरानी भर्ती योजना लागू होगी। हर गरीब हर परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates