Election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Raebareli news, UP news : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार रायबरेली को परिवार कहता है, लेकिन केवल वोट लेने आता है और मुसीबत में हाल भी नहीं पूछता। अमित शाह ने गांधी परिवार को जम कर घेरा और कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आयी हूं, रायबरेली वालों ने सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिताया है। मैं उनसे पांच सवाल पूछता हूं कि लोकतंत्र में पांच साल तक यहां से चुन कर जाने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है ? राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां आये हैं ? उन्होंने कहा कि रायबरेली में 03 दर्जन से ज्यादा बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। कहां गया था गांधी परिवार।
अमित शाह ने कहा कि एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मृत्यु हुई। यहां गांधी परिवार आया ? बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोग मारे गए, यहां गांधी परिवार आया ? नाव डूबने से आधे दर्जन लोग मारे गये, यहां गांधी परिवार आया ? तार गिरने से रोपाई कर रहीं 05 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गयींं, उनके घर कोई गया है ? 05 बच्चियां डूब कर मर गयीं, यहां गांधी परिवार आया ? बहन प्रियंका यह परिवार है आपका ?
अमित शाह ने कहा, ”शहजादे आज यहां वोट मांगने आये हैं। आप इतने सालों से वोट दे रहे हो। आपको सांसद निधि से कुछ मिला है ? उन्होंने पूरा खर्चा किया है। अगर आपको मिला नहीं है, तो कहां गया ? यह उनके वोट बैंक में गया। 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा यह गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपये देंगे। मैं अभी-अभी तेलंगाना से आया हूं। तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे। प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुन कर दे दी। 15 हजार क्या, 1,500 रुपये नहीं दिये।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि रायबरेली का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है। कांग्रेस वाले प्रभु श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, जो कि जनता उन्हें कभी माफ करनेवाली नहीं है। रायबरेली की जनता से अमित शाह ने कहा कि यह परिवार विकास का अवरोध बना है। इसे हटाइये और हम इसे पूरे प्रदेश का नम्बर एक जिला बनायेंगे। उन्होंने राष्ट्र हित में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को जिताने की अपील की।
प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह- कांग्रेस सत्ता में आयी, तो कश्मीर में फिर से लागू होगा अनुच्छेद 370
प्भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद विनोद सोन कर को जिताने की अपील की। अमित शाह ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी, तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू कर देगी।अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने अपने वादे के मुताबिक कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए हटा दिया है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसे पचा नहीं पा रहे हैं। शाह ने कहा कि तीसरे चरण में ही भाजपा 200 सीटों के करीब पहुंच गयी है। चौथे चरण में ढाई सौ सीटों तक पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश से आतंकवाद-नक्सलवाद को समाप्त किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए वोट मांगा और कहा कि इन्हें तीसरी बार संसद भेज कर क्षेत्र का विकास कराने का कार्य करें।
शाह ने जनसभा में भीड़ को देख कर कहा कि यह जनसैलाब देख कर लगता है कि जीत सुनिश्चित है। मंच पर पहुंचते ही अमित शाह बोले भीड़ देख कर लगता है कि आप लोगों ने चुनाव परिणाम मतदान के पहले ही सुनिश्चित कर दिया है। उन्होने मंच से भगवान श्री राम को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि यह वह धरती है, जहां वनवास के लिए अयोध्या से निकले भगवान राम और माता सीता ने रात्रि विश्राम किया था। उन्होंने गौतम बुद्ध को भी नमन किया। इसके बाद उन्होंने भगत सिंह का साथ देने वाली दुर्गा भाभी को नमन किया।
गृहमंत्री ने कौशाम्बी लोकसभा के लोगों से तीन हैट्रिक लगवाने की हामी भरायी, जिसमें उन्होंने पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने, दूसरी हैट्रिक यूपी से सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करने और तीसरी बार विनोद सोनकर को सांसद बनाने की बात कही।