– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Apple जैसी ग्लोबल कंपनी के सीईओ की दौड़ में आई यह इंडियन पर्सनैलिटी, आप भी जानिए…

IMG 20240526 WA0011

Share this:

This Indian personality is in the race for CEO of a global company like Apple, you also know…, Business news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दुनिया की जानी-मानी मोबाइल निर्माता और टेक कंपनी एप्पल के सीईओ अब 63 साल के हो चुके हैं और वह कुछ सालों में रिटायर होना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि इस कंपनी का अगला सीईओ कौन हो। यह बड़ी बात है कि इस दौड़ में एक इंडियन पर्सनैलिटी का नाम भी आया है।

नया सीईओ चुनना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती

इसके बाद किसी और को एपल का नया सीईओ बनाया जाएगा। हालांकि, ऐपल के लिए नया सीईओ चुनना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐपल के टॉप एक्जीक्यूटिव टीम में पिछले एक दशक में कुछ ही बदलाव हुई हैं। इस ग्रुप में मौजूद सभी लोग लगभग एक ही उम्र के हैं। इसका मतलब साफ है कि कंपनी को ना सिर्फ एक नया सीईओ चुनना होगा, बल्कि पूरी टॉप लीडरशिप में जल्द ही बदलाव देखते को मिलेंगे। अब सवाल ये है कि टिम कुक के बाद ऐपल का नया सीईओ कौन बनेगा। इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।

सबसे पहला नाम Jeff Williams का

फिलहाल, सबसे पहला नाम Jeff Williams का है, जो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिर हैं। हालांकि, उनकी उम्र भी 60 साल से ज्यादा है। ऐसे में वो लंबे समय तक ऐपल के सीईओ नहीं रह सकते हैं। कंपनी एक ऐसा ना चाहेगी, जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक ऐपल की सीईओ बना रह सके। ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एक लिस्ट जारी की थी जिसमें ऐपल के अगले सीईओ की एक संभावित लिस्ट थी। इस लिस्ट में ऐपल के कई मौजूदा टॉप एक्जक्यूटिव के साथ सबीह खान का नाम भी शामिल था।

तो कंपनी के अगले CO का पद भारतीय मूल के सबीह खान संभाल सकते हैं

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जेफ विलियम्स को ऐपल का अगला सीईओ बनाया जाता है तो कंपनी के अगले CO का पद भारतीय मूल के सबीह खान संभाल सकते हैं। क्योंकि फिलहाल सबीह खान ऐपल का पूरा सप्लाई चेन संभालते हैं और कंपनी के एक्जिक्यूटिव टीम में भी शामिल हैं और उन्हें कंपनी में लंबा समय हो चुका है। टिम ने 2011 में ऐपल की सीईओ की कमान संभाली थी और वो कंपनी को काफी आगे लेके गए। इस लिस्ट में एक जॉन टर्नस का भी नाम है। जॉन इस वक्त ऐपल हार्डवेयर इंजीनियरिंग चीफ हैं। लंबे समय से उन्हें टिम कुक का सक्सेसर माना जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates